मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. बरेली से भाग कर आया एक प्रेमी जोड़ा मेरठ के कंकरखेडा में लिव-इन में रह रहा था. हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मार कर युवक-युवती को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक युवक बरेली के आंवला और युवती संजय नगर की रहने वाली है. मेरठ पुलिस ने बरेली पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दे दी है.
हिन्दू संगठनों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा बरेली से भाग कर मेरठ के कंकरखेड़ा में गुपचुप तरीके से पति-पत्नी की तरह रह रहा था. किसी तरह युवती के हिन्दू होने की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने युवक के खिकाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर शिकायत कर दी और जमकर हंगामा काटा. मामला दो समुदायों जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मकान पर छापा मारकर युवक-युवती को हिरासत में लिया.
परिजनों की नाराजगी से भागी युवती
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि युवक बरेली के आंवला का रहने वाला है और वह खुद संजय नगर की रहने वाली है. युवक फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था. इसी दौरान युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध हो गए थे. इस बात का युवती के परिजनों को पता चला तो उन्होंने एतराज जताते हुए युवती पर बंदिश लगा दी. इसके बाद दोनों अपने-अपने घर से भागकर मेरठ आ गए।
लोक-लाज के डर से नहीं की शिकायत
युवक-युवती को हिरासत में लेकर कंकरखेड़ा पुलिस ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस से बातचीत में युवती के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बदनामी के डर से थाने में शिकायत भी नहीं की है. इतना ही नहीं लोक-लाज के डर से युवती की तलाश करने की बजाए उससे रिश्ता खत्म कर दिया. अब युवती का उनके घर से कोई वास्ता नहीं है. हमने उसके हाल पर छोड़ दिया है.
पुलिस इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि बरेली से युवती को भगाकर मेरठ ले आया युवक अपने दोस्त की मदद से कंकरखेड़ा की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. यहां आकर युवक प्राइवेट नौकरी करने लगा. हिदू संगठनों ने माध्यम से इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने छापा मार कर प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया. परिजनों ने पुलिस से बातचीत में युवती से अपने रिश्ते खत्म करने की बात कही है. बरेली पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल युवती को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है, जबकि युवक हिरासत में ले लिया गया है.