मेरठ: जिले में कोरोना वायरस के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे बिगड़ते हालातों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के वीडियो वायरल होने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वायरल वीडियो और ऑडियो की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. 3 अधिकारियों की जांच कमेटी 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी. जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी मेरठ अनिल धींगरा ने बताया कि मेरठ में अब तक 200 के करीब कोविड-19 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा मेरठ में 51 हॉटस्पॉट हैं, जिसमें से 11 ऑरेंज जोन और 11 ग्रीन जोन हैं और बाकी रेड जोन है.