ETV Bharat / state

मेरठ: मेडिकल कॉलेज से फरार हुए 10 कोरोना संदिग्ध मरीज - कोरोना वायरस ताजा समाचार

यूपी के मेरठ में मेडिकल कॉलेज से 10 कोरोना संदिग्ध फरार हो गए. मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें 14 दिन के लिए सुभारती अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था. पुलिस ने सात लोगों की तलाश कर ली है.

covid-19 case in meerut
मेडिकल अस्पताल
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:37 AM IST

मेरठ: जनपद में बीते शाम मेडिकल कॉलेज से 10 कोरोना संदिग्ध मरीज फरार हो गए. इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें 14 दिन और क्वारंटाइन में रहने के लिए सुभारती अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था.

कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. तुंगवीर आर्य ने देर रात कोरोना संदिग्ध के फरार होने की पुष्टि की. जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि फरार हुए सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी. ऐतिहातन उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करने के लिए सुभारती शिफ्ट किया जा रहा था. कोरोना संदिग्ध के फरार होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि रात में ही फरार हुए कोरोना संदिग्धों की तलाश की गई. उनमें से 6 अपने घर पर मिले, जबकि एक सुभारती अस्पताल में मिला. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह घर चले आए थे. अब सभी को वापस मेडिकल अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि एक आरोपी का एड्रेस सही न होने के कारण उसकी अभी तलाश की जा रही है. एसपी सिटी का कहना है कि फरार होने जैसी बात अभी सामने नहीं आयी है, जांच की जा रही है.

मेरठ: जनपद में बीते शाम मेडिकल कॉलेज से 10 कोरोना संदिग्ध मरीज फरार हो गए. इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें 14 दिन और क्वारंटाइन में रहने के लिए सुभारती अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था.

कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. तुंगवीर आर्य ने देर रात कोरोना संदिग्ध के फरार होने की पुष्टि की. जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि फरार हुए सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी. ऐतिहातन उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करने के लिए सुभारती शिफ्ट किया जा रहा था. कोरोना संदिग्ध के फरार होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि रात में ही फरार हुए कोरोना संदिग्धों की तलाश की गई. उनमें से 6 अपने घर पर मिले, जबकि एक सुभारती अस्पताल में मिला. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह घर चले आए थे. अब सभी को वापस मेडिकल अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि एक आरोपी का एड्रेस सही न होने के कारण उसकी अभी तलाश की जा रही है. एसपी सिटी का कहना है कि फरार होने जैसी बात अभी सामने नहीं आयी है, जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.