ETV Bharat / state

होम आइसोलेट मरीजों को मिलेगी आक्‍सीजन, डीएम ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:45 PM IST

मेरठ के डीएम ने कुछ शर्तों पर होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की पहल की है. होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के लिए प्रशासन द्वारा अलग से एक ऑक्सीजन प्लांट को डेडीकेटेड किया गया है.

etv bharat
etv bharat

मेरठ : कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे होम आइसोलेशन में तड़प रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. मेरठ के जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों पर होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की पहल की है. होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के लिए प्रशासन द्वारा अलग से एक ऑक्सीजन प्लांट को डेडीकेटेड किया गया है. किसी भी तरह की धांधली औऱ ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एडीएम वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. एडीएम वित्त ने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था अग्रवाल गैसेस परतापुर से गई है. इसके लिए मरीज का आधार कार्ड और डाक्‍टर का पर्चा लाना अनिवार्य है. बिना डॉक्टर पर्चे के ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया जाएगा.

कालाबाजारी के चलते बंद को गई थी सप्लाई
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां सभी कोविड अस्पतालों में सभी बेड फुल हैं. वहीं हजारों की संख्या में संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. गंभीर मरीजों के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन को लेकर मारामारी हो रही है. मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए गैस एजेंसियों से लेकर प्लांट तक जद्दोजद कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन के दुरुपयोग औऱ कालाबाजारी को देखते हुए प्रशासन ने व्यक्तिगत ऑक्सीजन सिलेंडर देने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिससे मरीजों के परिजनों को पहले से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऑक्सीजन प्लांट पर लोग सुबह से गैस सिलेंडर भरवाने या गैस सिलेंडर लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं.

आधार कार्ड और डॉक्टर के पर्चे पर मिलेगी ऑक्सीजन
संक्रमित मरीजो की बढ़ती परेशानी और तीमारदारों की जद्दोजद को देखते हुए डीएम के.बाला जी ने होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. जिससे घरों में रह रहे जरूरतमंद मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति कराकर बचाया जा सके. ऐसे मरीजों के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए एक ऑक्सीजन एजेंसी को अधकृत किया गया है. दिल्ली रोड स्तिथ उद्योग पुरम में अग्रवाल गैस एजेंसी को ऑक्सीजन देने की अनुमति दी गई है. जहां से व्यक्तिगत रूप से सिलेंडर दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंं-संदिग्ध परिस्थितियों में चार की मौत, चुनाव के लिए बांटी गई शराब पी थी

जिलाधिकारी के. बाला जी ने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर यहां से ऑक्सीजन ला सकते हैं. बशर्ते इसके लिए मरीज के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, कोविड रिपोर्ट और डॉक्टर का पर्चा साथ लेकर जाना पड़ेगा. जिसके बाद कुछ औपचारिकता पूरी करने बाद उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगाॉ. इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से कहीं भी ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी.

मेरठ : कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे होम आइसोलेशन में तड़प रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. मेरठ के जिलाधिकारी ने कुछ शर्तों पर होम आइसोलेशन में कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने की पहल की है. होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के लिए प्रशासन द्वारा अलग से एक ऑक्सीजन प्लांट को डेडीकेटेड किया गया है. किसी भी तरह की धांधली औऱ ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एडीएम वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. एडीएम वित्त ने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था अग्रवाल गैसेस परतापुर से गई है. इसके लिए मरीज का आधार कार्ड और डाक्‍टर का पर्चा लाना अनिवार्य है. बिना डॉक्टर पर्चे के ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया जाएगा.

कालाबाजारी के चलते बंद को गई थी सप्लाई
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां सभी कोविड अस्पतालों में सभी बेड फुल हैं. वहीं हजारों की संख्या में संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. गंभीर मरीजों के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन को लेकर मारामारी हो रही है. मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए गैस एजेंसियों से लेकर प्लांट तक जद्दोजद कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन के दुरुपयोग औऱ कालाबाजारी को देखते हुए प्रशासन ने व्यक्तिगत ऑक्सीजन सिलेंडर देने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिससे मरीजों के परिजनों को पहले से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऑक्सीजन प्लांट पर लोग सुबह से गैस सिलेंडर भरवाने या गैस सिलेंडर लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं.

आधार कार्ड और डॉक्टर के पर्चे पर मिलेगी ऑक्सीजन
संक्रमित मरीजो की बढ़ती परेशानी और तीमारदारों की जद्दोजद को देखते हुए डीएम के.बाला जी ने होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. जिससे घरों में रह रहे जरूरतमंद मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति कराकर बचाया जा सके. ऐसे मरीजों के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए एक ऑक्सीजन एजेंसी को अधकृत किया गया है. दिल्ली रोड स्तिथ उद्योग पुरम में अग्रवाल गैस एजेंसी को ऑक्सीजन देने की अनुमति दी गई है. जहां से व्यक्तिगत रूप से सिलेंडर दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंं-संदिग्ध परिस्थितियों में चार की मौत, चुनाव के लिए बांटी गई शराब पी थी

जिलाधिकारी के. बाला जी ने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर यहां से ऑक्सीजन ला सकते हैं. बशर्ते इसके लिए मरीज के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, कोविड रिपोर्ट और डॉक्टर का पर्चा साथ लेकर जाना पड़ेगा. जिसके बाद कुछ औपचारिकता पूरी करने बाद उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगाॉ. इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से कहीं भी ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.