मेरठ: बुधवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के 11 जमाती इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद, इन्हें कोरोना अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हांलाकि अभी वह अगले 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, 11 जमाती लेवल वन अस्पताल पांचली खुर्द में एडमिट थे, जहां इनका इलाज चल रहा था. बुधवार को इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ये सभी जमाती झारखंड के रहने वाले हैं और पांचली खुर्द अस्पताल में 3 व 4 अप्रैल को भर्ती किए गए थे. अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद अब इन्हें दौराला स्थित श्रीराम इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में रखा गया है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने 11 मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कई अन्य भर्ती मरीज भी डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे, उनकी हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है. अब जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.