मेरठ: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है. सरकार ने चुनाव के पहले महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
सरकार पर आरोप लगाते प्रदर्शनकारियों ने बताया कि महंगाई दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इसके विरोध में आज हमने रिक्शे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से महंगाई कम करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 3 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है, जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इसके विरोध में हमने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी