मेरठ: शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर श्राद्ध और हवन करके अपना प्रतिरोध दर्ज कराया. दरअसल, प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. इसे मुद्दा बनाकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर निशाना साध रही हैं. इसी क्रम में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था की हत्या हो जाने पर श्राद्ध और हवन करके अपना विरोध दर्ज कराया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले गायत्री मंत्र पढ़ते हुए हवन कराया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था पिछले तीन वर्षों से मृत्यु शैया पर पड़ी थी, अब उसकी मृत्यु को गयी है. पूरे उत्तर प्रदेश में चारों तरफ कानून-व्यवस्था को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लोग जब अपने घरों से निकलते हुए भी डरते हैं. प्रदेश में जंगलराज कायम है.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था की हत्या कर दी है. ज्यादातर मामलों में भाजपा के लोगों संलिप्तता जग जाहिर हो रही है. ऐसे लोगों को बचाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने सारा प्रशासनिक अमला लगा दिया है.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था की हत्या हो जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्राद्ध और मुंडन करवाकर अपना प्रतिरोध दर्ज कराया है इसके साथ ही प्रतीक स्वरूप कानून व्यवस्था की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गई हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय गोयल, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र जाटव, सलीम खान, बबीता गुर्जर, पवन शर्मा, रोहताश भैया, सलीम पठान, अनिल शर्मा, विनोद सोनकर, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.