मेरठ: प्रदेश में प्याज के बढ़ते दाम ने आम आदमी के आंसू निकाल रखे हैं, जिसके चलते अब विपक्ष ने भी सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. शनिवार को जिले में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा.
जिले में प्याज के बढ़ते और ऊंची कीमतों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही प्याज की दुकान लगाई, जिसमें आम जनता को 20 रुपयए किलो में प्याज मुहैया कराया गया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मानें तो ऐसा करने से आम जनता को कुछ हद तक राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- मेरठ: कोहरे में रूट की सही जानकारी देगा लोको पायलट फॉग डिवाइस
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने आम जनता की घर का बजट बिगाड़ रखा है. शायद हमारा ऐसा करने से आम जनता को कुछ राहत मिले. सस्ते दामों में प्याज मिलने की खबर सुनकर आम लोगों का प्याज लेने के लिए तांता लगा रहा.