मेरठ: जिले में CAA को लेकर हुए हिंसा में मारे गए लोगों के पक्ष में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने एडीजी प्रशांत कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश भर में हो रही हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. जेएनयू मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में गुंडे भेजकर छात्र-छात्राओं को पिटवाया जा रहा है.
एक ओर जहां भाजपा विपक्ष पर दंगाइयों का साथ देने का आरोप लगा रही है, तो वहीं सोमवार को मेरठ पहुंचे कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएनयू में गुंडे भेजे जा रहे हैं और छात्र-छात्राओं को जमकर पिटवाया जा रहा है.
पढ़ें- साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा- बौखला गई हैं ममता बनर्जी, जल्द खो देंगी मानसिक संतुलन
कांग्रेस नेता ने देश भर में सीएए को लेकर हुई हिंसा पर भी सरकार पर आरोप लगाया. इसके अलावा सपा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों को दिए गए मुआवजे पर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सपा की तरह ढोल बजाकर मदद करने की आदत नहीं है. कांग्रेस नेता इमरान मसूद हिंसा में मारे गए लोगों के पक्ष में एडीजी प्रशांत कुमार से मिलने के लिए मेरठ पहुंचे थे.