ETV Bharat / state

मेरठ जिला अस्पताल से बगैर इलाज कोई मरीज न जाए वापसः आयुक्त

यूपी के मेरठ जिले में आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कोरोना संक्रमण के दौरान की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान आयुक्त ने कहा कि जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल से बगैर इलाज कोई मरीज वापस नहीं जाए इसका ध्यान रखा जाये.

commissioner review meeting
commissioner review meeting
author img

By

Published : May 5, 2020, 1:10 AM IST

मेरठः कमिश्नरी सभागार में सोमवार को आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कोरोना के संबंध में जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए. आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल से कोई भी मरीज बिना इलाज वापस न जाए.

निर्धारित प्रोटोकॉल का करें पालन
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए. अस्पताल में उसी के अनुसार टेस्टिंग, सैंपलिंग, होम क्वारंटीन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. इस दौरान मेडिकल स्टॉफ के लिए उपलब्ध पीपीई किट के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली. आयुक्त ने अधिकारियों को टेलीमेडिसिन को भी प्रभावी ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए. वहीं नगर आयुक्त को जनपद में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था ठीक प्रकार से कराने के लिए निर्देशित किया.

अब तक 55 मरीज ठीक हुए
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि जनपद में 155 कोरोना पॉजिटिव केस अब तक सामने आए. 5068 लोग होम क्वारंटीन हैं और 93 आइसोलेशन में हैं. चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 55 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.


ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में डीएम अनिल ढींगरा के अलावा अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रेनू गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीके बंसल, जिला महिला अस्पताल की प्रमुख डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे.

मेरठः कमिश्नरी सभागार में सोमवार को आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कोरोना के संबंध में जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए. आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल से कोई भी मरीज बिना इलाज वापस न जाए.

निर्धारित प्रोटोकॉल का करें पालन
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए. अस्पताल में उसी के अनुसार टेस्टिंग, सैंपलिंग, होम क्वारंटीन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. इस दौरान मेडिकल स्टॉफ के लिए उपलब्ध पीपीई किट के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली. आयुक्त ने अधिकारियों को टेलीमेडिसिन को भी प्रभावी ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए. वहीं नगर आयुक्त को जनपद में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था ठीक प्रकार से कराने के लिए निर्देशित किया.

अब तक 55 मरीज ठीक हुए
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि जनपद में 155 कोरोना पॉजिटिव केस अब तक सामने आए. 5068 लोग होम क्वारंटीन हैं और 93 आइसोलेशन में हैं. चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 55 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.


ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में डीएम अनिल ढींगरा के अलावा अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रेनू गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीके बंसल, जिला महिला अस्पताल की प्रमुख डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.