ETV Bharat / state

स्वास्थ्य से न करें समझौता, कोरोना के लक्षण दिखे तो तुरंत कराएं जांच- अनीता सी मेश्राम - कमिश्नर अनीता सी मेश्राम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और मृत्यु पर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने चिंता व्यक्त की. मंडलायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में दवाई और आक्सीजन की कमी न हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए, ताकि एकदम से चीजों की कमी सामने न आए.

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बढ़ती संख्या और मृत्यु पर जताई चिंता
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बढ़ती संख्या और मृत्यु पर जताई चिंता
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:53 PM IST

मेरठ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या पर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने चिंता व्यक्त की. मंगलवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निगरानी समिति प्रभावी ढंग से कार्य करे.

तुरंत कराएं जांच
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि आमजन को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि वह अपने जीवन और स्वास्थ्य के साथ समझौता न करें. खांसी, सांस फूलना और बुखार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं और किसी प्रशिक्षित डॉक्टर से ही दवा लें. उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए मेरठ शहर को सेक्टर और जोन में बांटकर वहां मजिस्ट्रेट और चिकित्सकों की तैनाती की जाए, ताकि बेहतर सर्विलांस और माॅनीटरिंग की जा सके. आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से कहा कि वह आईसीयू बेड पर एक स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.

बढ़ती संख्या और मृत्यु पर जताई चिंता
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने मेरठ में मरीजों की बढ़ती संख्या और मृत्यु की संख्या पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि निगरानी समिति प्रभावी ढंग से कार्य करे. प्राइवेट अस्पताल कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्रशासन और चिकित्सा विभाग को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन, माॅस्क, सेनिटाइजर और अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. मंडलायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन की कमी न हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए. कमिश्नर ने कहा कि आवश्यकतानुसार स्टाॅक भी किया जाए ताकि एकदम से चीजों की कमी सामने न आए. उन्होंने कहा कि मरीज को बेहतर उपचार और भोजन उपलब्ध हो साथ ही वार्डों के अंदर नियमित रूप से सफाई हो और इसकी नियमित माॅनीटरिंग भी की जाए.

घर के सभी सदस्यों की हो जांच
बैठक में जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लेते समय मरीज की अन्य बीमारियों से संबंधित जानकारी भी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे अभियान में प्रत्येक घर में सदस्यों की ऑक्सीमीटर से शरीर में ऑक्सीजन मात्रा की माप (एसपीओ-2) तथा थर्मामीटर या थर्मल स्कैनर से बुखार की जांच भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, उनके द्वारा पूर्व में कराए गए इलाज और ली गयी दवाओं की जानकारी भी ली जाए, साथ ही मरीज को अन्य कौन-कौन सी बीमारियां हैं, इसकी जानकारी भी ली जाए ताकि उसको बेहतर इलाज दिया जा सके. बैठक में सीडीओ ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी अजय तिवारी, सीएमओ डॉ. राजकुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे.

मेरठ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या पर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने चिंता व्यक्त की. मंगलवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निगरानी समिति प्रभावी ढंग से कार्य करे.

तुरंत कराएं जांच
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि आमजन को इस बात के लिए जागरूक किया जाए कि वह अपने जीवन और स्वास्थ्य के साथ समझौता न करें. खांसी, सांस फूलना और बुखार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं और किसी प्रशिक्षित डॉक्टर से ही दवा लें. उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए मेरठ शहर को सेक्टर और जोन में बांटकर वहां मजिस्ट्रेट और चिकित्सकों की तैनाती की जाए, ताकि बेहतर सर्विलांस और माॅनीटरिंग की जा सके. आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से कहा कि वह आईसीयू बेड पर एक स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.

बढ़ती संख्या और मृत्यु पर जताई चिंता
आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने मेरठ में मरीजों की बढ़ती संख्या और मृत्यु की संख्या पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि निगरानी समिति प्रभावी ढंग से कार्य करे. प्राइवेट अस्पताल कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्रशासन और चिकित्सा विभाग को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन, माॅस्क, सेनिटाइजर और अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. मंडलायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन की कमी न हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए. कमिश्नर ने कहा कि आवश्यकतानुसार स्टाॅक भी किया जाए ताकि एकदम से चीजों की कमी सामने न आए. उन्होंने कहा कि मरीज को बेहतर उपचार और भोजन उपलब्ध हो साथ ही वार्डों के अंदर नियमित रूप से सफाई हो और इसकी नियमित माॅनीटरिंग भी की जाए.

घर के सभी सदस्यों की हो जांच
बैठक में जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लेते समय मरीज की अन्य बीमारियों से संबंधित जानकारी भी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे अभियान में प्रत्येक घर में सदस्यों की ऑक्सीमीटर से शरीर में ऑक्सीजन मात्रा की माप (एसपीओ-2) तथा थर्मामीटर या थर्मल स्कैनर से बुखार की जांच भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, उनके द्वारा पूर्व में कराए गए इलाज और ली गयी दवाओं की जानकारी भी ली जाए, साथ ही मरीज को अन्य कौन-कौन सी बीमारियां हैं, इसकी जानकारी भी ली जाए ताकि उसको बेहतर इलाज दिया जा सके. बैठक में सीडीओ ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी अजय तिवारी, सीएमओ डॉ. राजकुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ज्ञानेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.