मेरठ: मोदीपुरम स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरते समय एक कार का सीएनजी सिलेंडर फट गया. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. धमाके की चपेट में आई कई और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. तेज धमाके से आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए.
ऐसे हुआ हादसा
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के सीएनजी फिलिंग सेंटर पर सेल्समैन ने गैस पाइपलाइन का नोजल कार में लगा दिया. गैस भरना शुरू हुई तो एकदम से तेज धमाका हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत यह रही कि गैस भरने से पहले कार से सभी सवारियों को उतार दिया गया था. धमाके की चपेट में आकर आसपास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. कार मालिक ने कोई कंप्लेंट नहीं की है.