ETV Bharat / state

मेरठ: निजी अस्पताल में 5 लोगों की मौत के मामले में CMO स्तर पर जांच जारी - निजी अस्पताल में पांच लोगों की मौत

मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में कुछ घंटों में ही 5 मरीजों की मौत के मामले में अब सीएमओ स्तर पर जांच की जा रही है. आपको बता दें कि, मेरठ के एक निजी अस्पताल में 5 मरीजों की मौत के बाद, लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया था और अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट भी की गई थी.

CMO स्तर पर जांच जारी
CMO स्तर पर जांच जारी
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:00 PM IST

मेरठ : जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में कुछ घंटे के अंतराल में 5 लोगों की मौत के मामले में अब सीएमओ स्तर पर जांच की जा रही है. 24 घंटे पहले मेरठ के एक निजी अस्पताल में कुछ घंटे के अंतराल में पांच लोगों की मौत होने के बाद कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया था. यहीं नहीं, अस्पताल के कर्मचारी से मारपीट भी की गई थी. अब इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आ गया है. इस सीसीटीवी में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. सीएमओ ने इस पूरे मसले पर जांच की बात कही है.

ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मरीजों की मौत- अस्पताल

मामले को लेकर निजी अस्पातल के संचालक डॉ. संदीप कुमार गर्ग का कहना है कि जो हालात चल रहे हैं, उसमें लोगों को समझना चाहिए कि बीमारी किस हद तक है. डॉक्टर संदीप का कहना है कि 24 घंटे में 7 से 10 मौतें हॉस्पिटल में हुईं थीं, लेकिन जिस समय हंगामा हुआ 5 से 6 घंटे के भीतर पांच लोगों की मौत हुई थी. हॉस्पिटल स्टाफ ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौतों का खंडन किया है. डॉक्टर संदीप ने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से मौतें हुई होती, तो एक साथ हुई होतीं. उन्होंने कहा कि मौतें ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. हां, ऑक्सीजन जरूर परेशानी से मिल रही है. काफी प्रयास करने पड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बिलकुल ही खत्म हो गई हो.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में आज से बढ़ गए शराब के दाम, लगा कोविड सेस

सीएमओ ने जांच की कही बात

मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि निजी अस्पताल में 5 लोगों के मरने की खबर मिली है. अस्पताल में कोविड और नॉन कोविड दोनों तरह के मरीज भर्ती हैं. उन्होंने भी ऑक्सीजन खत्म होने का खंडन किया है. सीएमओ ने इस पूरे मसले की जांच की बात कही है.

मेरठ : जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में कुछ घंटे के अंतराल में 5 लोगों की मौत के मामले में अब सीएमओ स्तर पर जांच की जा रही है. 24 घंटे पहले मेरठ के एक निजी अस्पताल में कुछ घंटे के अंतराल में पांच लोगों की मौत होने के बाद कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया था. यहीं नहीं, अस्पताल के कर्मचारी से मारपीट भी की गई थी. अब इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आ गया है. इस सीसीटीवी में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. सीएमओ ने इस पूरे मसले पर जांच की बात कही है.

ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मरीजों की मौत- अस्पताल

मामले को लेकर निजी अस्पातल के संचालक डॉ. संदीप कुमार गर्ग का कहना है कि जो हालात चल रहे हैं, उसमें लोगों को समझना चाहिए कि बीमारी किस हद तक है. डॉक्टर संदीप का कहना है कि 24 घंटे में 7 से 10 मौतें हॉस्पिटल में हुईं थीं, लेकिन जिस समय हंगामा हुआ 5 से 6 घंटे के भीतर पांच लोगों की मौत हुई थी. हॉस्पिटल स्टाफ ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौतों का खंडन किया है. डॉक्टर संदीप ने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से मौतें हुई होती, तो एक साथ हुई होतीं. उन्होंने कहा कि मौतें ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. हां, ऑक्सीजन जरूर परेशानी से मिल रही है. काफी प्रयास करने पड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बिलकुल ही खत्म हो गई हो.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में आज से बढ़ गए शराब के दाम, लगा कोविड सेस

सीएमओ ने जांच की कही बात

मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि निजी अस्पताल में 5 लोगों के मरने की खबर मिली है. अस्पताल में कोविड और नॉन कोविड दोनों तरह के मरीज भर्ती हैं. उन्होंने भी ऑक्सीजन खत्म होने का खंडन किया है. सीएमओ ने इस पूरे मसले की जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.