मेरठ: टोक्यो पैरा-पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाने वाली खेल प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में सीएम योगी पहुंचे. सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में प्रदेश के प्रत्येक जिले से दिव्यांग खिलाड़ियों को बुलाया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश भर से खास तौर से चिह्नित दिव्यांग खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है. सीएम योगी ने यहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात दी है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी तो अलग-अलग राज्यों से हैं, लेकिन खिलाड़ियों को जो सम्मान और पैसा योगी सरकार दे रही हैं इसके लिए आपका आभार जताया. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मेरठ में मैं कई बार आया था, लेकिन पहले जो डर का एक माहौल था, उस डर को खत्म करने का काम मुख्यमंत्री योगी ने किया है.
सीएम योगी ने कहा कि आज मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बन रही है, जो मेरठ केवल खेल उपकरण के लिए जाना जाता था, उसे एक नई पहचान मिल रही है. 2012 तक हमारे खिलाड़ियाें ने पैरालम्पिक में 12 मेडल जीते थे, क्योंकि उन्हें सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन इस बार हमारे पैरा खिलाड़ियों ने 19 मेडल जीतकर दिखा दिया कि वह कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं.
टोक्याे ओलंपिक और टोक्यो पैरालंपिक में जो हमारे खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है वह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. टोक्याे ओलंपिक और टोक्यो पैरालंपिक में जो हमारे खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है वह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. मेरठ की जब बात आती है तो स्पोर्ट्स आइटम के लिए जाना जाता है, लेकिन उसे वह पहचान नहीं मिली थी.
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने ODOP का आरंभ किया तो मेरठ के खेल उपकरणों को एक नई पहचान मिली. आज मेरठ में खेल यूनिविर्सिटी बन रही है जो प्रदेश के साथ देश भर के खिलाड़ियों के लिए नई दिशा तय करेगा. पूर्व में प्रदेश और देश में पदक जीतने पर सामान्य खिलाड़ियों को ही सम्मान दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश समेत देश के पैरा खिलाड़ियों को भी सम्मान देने का फैसला किया है.
मेजर ध्यानचंद के नाम से बनेगी यूनीवर्सिटी
सीएम योगी ने गुरुवार को मेरठ जिले में टोक्यो पैरालम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान सम्मान किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी की सौगात दी. सीएम योगी ने एलान किया कि मेरठ में बनने वाली यूनीवर्सिटी हॉकी के पितामह मेजर ध्यानचंद के नाम से होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
भाकियू तोमर गुट के पदाधिकारियों को नजरबंद किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने रेल रोकने का एलान करने वाले भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों को घर पर ही नजरबंद कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर के आह्वान पर भाकियू तोमर गुट ने आज दौराला में रेलवे ट्रैक पर रेल रोकने का एलान किया था.
वकीलों ने किया सीएम योगी का विरोध करने का फैसला
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरी न होने को लेकर मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने का फैसला किया है. युवा अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता रामकुमार शर्मा ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ वर्तमान सत्ता ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वादा किया था कि सस्ता न्याय जनता को उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन जनता का आर्थिक दोहन ही किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें: कासगंज हिरासत में मौत के मामले पर गरमाई सियासत, प्रियंका बोली- रक्षक बने भक्षक