ETV Bharat / state

सीएम योगी का बीजेपी नेताओं को संदेश, मिशन-2022 की करें तैयारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के बीजेपी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का संदेश दिया. सीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताएं.

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:23 PM IST

सीएम योगी का बीजेपी नेताओं को संदेश
सीएम योगी का बीजेपी नेताओं को संदेश

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ दौरे पर थे, जहां उन्होंने न सिर्फ केंद्रीय पुस्तकालय समेत दर्जनों योजनाओं का लोकार्पण किया, बल्कि पार्टी नेताओं, सांसदों, विधायकों को 2022 के विधानसभा चुनाव के साथ पंचायत चुनाव के लिए चुनावी संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सभी नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. इतना ही नहीं अगर कोई संगठन कार्यकर्ता काम नहीं करता तो गोपनीय तरीके से संगठन के उच्च पदाधिकारियों को उसकी सूचना दें.

सीएम योगी ने साफ कहा कि जिस तरह संगठन और सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ है, उसी तरह कार्यकर्ता को भी संगठन एवं पार्टी के लिए ईमानदारी और मेहनत से काम करना चाहिए. इस दौरान सीएम योगी ने जिलाध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को सरकारी बैठकों में नहीं जाने की हिदायत दी है. सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठकों में जाने की बजाय जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें. सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में बताएं.

मिशन-2022 की तैयारी में जुटने के दिए निर्देश

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ दौरे पर आए थे. सीएम योगी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ मेरठ के बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर मेरठ मंडल के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पदाधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक चली बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मिशन-2022 के लिए जुटने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में केवल एक साल का वक्त बचा है.

साल 2021 में सभी पार्टी नेता, कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. इतना ही नहीं 2021 में पंचायत चुनाव पर ध्यान रखना है. ज्यादा से ज्यादा पार्टी समर्थक प्रधान प्रत्याशियों को जिताएं. जीते ग्राम प्रधान विधानसभा चुनाव जीत में अपना योगदान देने का काम करेंगे. इसलिए समय पर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करें.

मेरठ मंडल को जल्द मिलेगा हवाई अड्डा

मेरठ मंडल के नेताओं, सांसदों, विधायकों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं. रैपिड रेल चलाने और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है. दक्षिणी मेरठ सीट से विधायक डा.सोमेन्द्र तोमर के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने न सिर्फ परतापुर हवाई पट्टी पर हवाई अड्डा बनवाने का भरोसा दिया है, बल्कि जाम से निजात पाने के लिए रिंग रोड़ का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मेरठ के लोगों की मांग पर हवाई अड्डा के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री से बात कर हवाई अड्डा के प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष ने दिए आवश्यक निर्देश

पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कड़ी तपस्या की है. पीएम मोदी और सीएम योगी भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. पीएम मोदी केंद्र से सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पार्टी ने प्रत्येक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को सरकारी उपब्धियों को जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ दौरे पर थे, जहां उन्होंने न सिर्फ केंद्रीय पुस्तकालय समेत दर्जनों योजनाओं का लोकार्पण किया, बल्कि पार्टी नेताओं, सांसदों, विधायकों को 2022 के विधानसभा चुनाव के साथ पंचायत चुनाव के लिए चुनावी संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सभी नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. इतना ही नहीं अगर कोई संगठन कार्यकर्ता काम नहीं करता तो गोपनीय तरीके से संगठन के उच्च पदाधिकारियों को उसकी सूचना दें.

सीएम योगी ने साफ कहा कि जिस तरह संगठन और सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ है, उसी तरह कार्यकर्ता को भी संगठन एवं पार्टी के लिए ईमानदारी और मेहनत से काम करना चाहिए. इस दौरान सीएम योगी ने जिलाध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को सरकारी बैठकों में नहीं जाने की हिदायत दी है. सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठकों में जाने की बजाय जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें. सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में बताएं.

मिशन-2022 की तैयारी में जुटने के दिए निर्देश

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ दौरे पर आए थे. सीएम योगी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ मेरठ के बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर मेरठ मंडल के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पदाधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक चली बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मिशन-2022 के लिए जुटने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में केवल एक साल का वक्त बचा है.

साल 2021 में सभी पार्टी नेता, कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. इतना ही नहीं 2021 में पंचायत चुनाव पर ध्यान रखना है. ज्यादा से ज्यादा पार्टी समर्थक प्रधान प्रत्याशियों को जिताएं. जीते ग्राम प्रधान विधानसभा चुनाव जीत में अपना योगदान देने का काम करेंगे. इसलिए समय पर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करें.

मेरठ मंडल को जल्द मिलेगा हवाई अड्डा

मेरठ मंडल के नेताओं, सांसदों, विधायकों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं. रैपिड रेल चलाने और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है. दक्षिणी मेरठ सीट से विधायक डा.सोमेन्द्र तोमर के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने न सिर्फ परतापुर हवाई पट्टी पर हवाई अड्डा बनवाने का भरोसा दिया है, बल्कि जाम से निजात पाने के लिए रिंग रोड़ का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मेरठ के लोगों की मांग पर हवाई अड्डा के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री से बात कर हवाई अड्डा के प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष ने दिए आवश्यक निर्देश

पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कड़ी तपस्या की है. पीएम मोदी और सीएम योगी भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. पीएम मोदी केंद्र से सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पार्टी ने प्रत्येक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को सरकारी उपब्धियों को जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.