मेरठ: थाना सरूरपुर क्षेत्र में सबमर्सिबल में उतरे मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गर्मी से बचने के लिए 11 वर्षीय आमिर सबमर्सिबल में अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था कि अचानक सबमर्सिबल में करंट आ गया और उसकी की मौत हो गई.
जानें क्या है पूरा मामला
गर्मी से बचने के लिए मासूम आमिर अपने कुछ दोस्तों के साथ सबमर्सिबल में नहा रहा था. नहाने के बाद आमिर के सभी दोस्त बाहर निकल गए, लेकिन जैसे ही आमिर बाहर निकला वो करंट की चपेट में आ गया. जैसे ही परिजन मासूम को अस्पताल लेकर गए, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस पूरी घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. वहीं, घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.