ETV Bharat / state

वेंटिलेटर बेड के नाम पर 40 हजार की ठगी, दो अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ जिले में वेंटिलेटर बेड के नाम पर 40 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

fraud in name of ventilator in meerut
वेंटिलेटर बैड के नाम पर 40 हजार की ठगी.
author img

By

Published : May 12, 2021, 2:34 PM IST

Updated : May 12, 2021, 7:01 PM IST

मेरठ : एक ओर जहां कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है वहीं वैश्विक आपदा को कुछ लोगों ने अवसर बना लिया है. चंद रुपयों के लिए जहां अस्पतालों में तैनात स्टाफ रेमडेसिविर और दवाइयों की कालाबाजारी कर रहा है, वहीं अब वेंटिलेटर बेड के नाम पर भी ठगी करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां थाना खरखौदा इलाके के एनसीआर ( मुलायम सिंह) मेडिकल कॉलेज स्टाफ का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ ने कोरोना संक्रमित युवती के पिता से वेंटिलेटर बेड के नाम पर 40 हजार रुपये ठग लिए और युवती को वेंटिलेटर भी नहीं दिया, जिससे कुछ देर बाद युवती की मौत हो गई.

जानकारी देते सीओ.

युवती के पिता ने शव का अंतिम संस्कार करने के बाद थाना खरखौदा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो दिन पहले भर्ती की गई थी युवती
बता दें कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमित युवती को थाना खरखौदा इलाके के एनसीआर (मुलायम सिंह) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. युवती को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. बेटी को तड़पता देख पिता ने जद्दोजहद कर उसको ऑक्सीजन वाला बेड दिला दिया, लेकिन युवती की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

वेंटिलेटर बेड के नाम पर ठगे 40 हजार
मेडिकल कॉलेज का स्टाफ बताकर हरेंद्र और राजेश नाम के युवकों ने 40 हजार रुपये ले लिए. बावजूद इसके युवती को वेंटिलेटर बेड मिलना तो दूर ठीक से इलाज भी नहीं दिया गया. युवती ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद मेडिकल स्टाफ ने शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिजनों के सपुर्द कर दिया. रोते बिलखते परिजनों द्वारा युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के बाद युवती के पिता थाना खरखौदा पहुंचे, जहां उन्होंने हरेंद्र और राजेश के खिलाफ वेंटिलेटर बेड के नाम पर ठगी के आरोप में तहरीर दी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीजों में मिला ब्लैक फंगस, हड़कंप

दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश और हरेंद्र को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी के 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वेंटिलेटर बेड दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ठगी की रकम भी बरामद कर ली है.

मेरठ : एक ओर जहां कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है वहीं वैश्विक आपदा को कुछ लोगों ने अवसर बना लिया है. चंद रुपयों के लिए जहां अस्पतालों में तैनात स्टाफ रेमडेसिविर और दवाइयों की कालाबाजारी कर रहा है, वहीं अब वेंटिलेटर बेड के नाम पर भी ठगी करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां थाना खरखौदा इलाके के एनसीआर ( मुलायम सिंह) मेडिकल कॉलेज स्टाफ का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ ने कोरोना संक्रमित युवती के पिता से वेंटिलेटर बेड के नाम पर 40 हजार रुपये ठग लिए और युवती को वेंटिलेटर भी नहीं दिया, जिससे कुछ देर बाद युवती की मौत हो गई.

जानकारी देते सीओ.

युवती के पिता ने शव का अंतिम संस्कार करने के बाद थाना खरखौदा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो दिन पहले भर्ती की गई थी युवती
बता दें कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमित युवती को थाना खरखौदा इलाके के एनसीआर (मुलायम सिंह) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. युवती को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. बेटी को तड़पता देख पिता ने जद्दोजहद कर उसको ऑक्सीजन वाला बेड दिला दिया, लेकिन युवती की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.

वेंटिलेटर बेड के नाम पर ठगे 40 हजार
मेडिकल कॉलेज का स्टाफ बताकर हरेंद्र और राजेश नाम के युवकों ने 40 हजार रुपये ले लिए. बावजूद इसके युवती को वेंटिलेटर बेड मिलना तो दूर ठीक से इलाज भी नहीं दिया गया. युवती ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद मेडिकल स्टाफ ने शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परिजनों के सपुर्द कर दिया. रोते बिलखते परिजनों द्वारा युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के बाद युवती के पिता थाना खरखौदा पहुंचे, जहां उन्होंने हरेंद्र और राजेश के खिलाफ वेंटिलेटर बेड के नाम पर ठगी के आरोप में तहरीर दी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीजों में मिला ब्लैक फंगस, हड़कंप

दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश और हरेंद्र को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी के 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वेंटिलेटर बेड दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ठगी की रकम भी बरामद कर ली है.

Last Updated : May 12, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.