मेरठः शूटिंग में तमाम पदक जीत चुकीं चंद्रो तोमर का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थीं. उन्हें शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है. मेरठ के आनंद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.
सबसे उम्रदराज शूटर
चंद्रो तोमर की गिनती विश्व की सबसे उम्रदराज शूटरों में होती है. उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते. उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में शूटिंग शुरू की और सफलता के झंडे गाड़ दिए.
बन चुकी है फिल्म
शूटर दादी चंद्रो तोमर 89 साल की थीं. वह बागपत जिले में परिवार सहित रहती थीं. बॉलीवुड फिल्म सांड की आंख चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के वास्तविक जीवन पर आधारित है. अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो सत्यमेव जयते में भी बुलाया था.
इसे भी पढ़ेंः कोविड अस्पताल की बदहाली का वीडियो वायरल, नर्सिंग स्टाफ निलंबित
देवरानी-जेठानी ने शुरू की थी एक साथ शूटिंग
चंद्रो तोमर ने अपनी देवरानी प्रकाशी तोमर के साथ शूटिंग शुरू की थी. शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू करते समय दोनों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी. दोनों के शूटिंग शुरू करने की कहानी भी दिलचस्प है. दरअसल, वर्ष 2000 में प्रकाशी तोमर की बेटी सीमा ने शूटिंग एकेडमी में एडमिशन लिया था. अकेले जाने में उसे समस्या होती थी. इसे देखते हुए प्रकाशी तोमर ने साथ में जाने का फैसला किया. उन्होंने अपनी जेठानी चंद्रो तोमर को भी साथ में चलने के लिए मना लिया. अब चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर दोनों सीमा के साथ जाने लगीं. उसे देख यूं ही निशानेबाजी में भी हाथ आजमाने लगीं. उनकी प्रतिभा देख शूटिंग के कोच ने दोनों को एडमिशन लेने और नियमित शूटिंग करने का सुझाव दिया. बस, तभी से दोनों का शूटिंग का सफर शुरू हो गया.
शुरू में उड़ा मजाक, बाद में सबने किया सलाम
शुरू में चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर का कई लोगों ने मजाक उड़ाया. कई बच्चों की दादियों का शूटिंग करना लोगों के लिए हास्यास्पद था. बाद में जब चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर ने शूटिंग में मेडल जीतने शुरू किए तो सबके मुंह बंद हो गए. वहीं, दोनों दादियों ने जिस सीमा के लिए एकेडमी जाना शुरू किया, वह सीमा भी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटर हैं.
26 अप्रैल को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
चंद्रो तोमर की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हुई थी. 26 अप्रैल को उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनके परिवार ने ट्ववीटर के माध्यम से यह जानकारी दी थी. उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनके निधन की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया.