मेरठ: वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 89 रनों से पटखनी दी है. इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम की भारत पर पहली जीत का सपना टूट गया. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 7 मुकाबले हुए हैं और सभी 7 मैचों में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पटकनी दी है. भारत की इस जीत के बाद मेरठ में जीत की खुशी को जाहिर करते हुए लोगों ने जमकर जश्न मनाया.
पाकिस्तान पर भारत की 89 रनो से जीत...
- रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया.
- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अपना हरफनमौला प्रदर्शन किया.
- मैच का फैसला डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर हुआ.
- भारत की जीत का मेरठ के दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया.