मेरठ: लंबे समय से मंदी की मार झेल रहा सर्राफा कारोबार को उम्मीद है कि इस बार त्योहारी सीजन में बाजार में तेजी दिखाई देगी. नवरात्र के बाद जिस तरह से बाजार में ग्राहक खरीदारी करते दिख रहे हैं, उसके चलते उम्मीद है कि धनतेरस और दिवाली पर अच्छी खरीदारी होगी. बाजार के रुख को देखते हुए सर्राफा कारोबारियों ने भी अपनी तैयारी की है. ग्राहक की डिमांड के अनुसार ज्वैलरी के नए डिजाइन बाजार में उतारे गए हैं.
सर्राफा कारोबारियों ने बताया बाजार का हाल
- सर्राफा बाजार अभी तक मंदी के दौर से गुजर रहा था.
- सोना 40 हजार रुपये तोला के आसपास ही बने रहने से लोग इसकी खरीदारी करने से बच रहे हैं.
- ग्राहक सोना सस्ता होने की उम्मीद में कम खरीदारी कर रहे थे.
- अब सोने के भाव 37 से 38 हजार रुपये के आसपास है, इसलिए ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी करता दिख रहा है.
- उम्मीद है कि धनतेरस और दिवाली पर अच्छी खरीदारी होगी.
त्योहारी सीजन से सर्राफा कारोबारियों को काफी उम्मीद है. साल भर से इसकी तैयारी की जाती है. उम्मीद है कि इस बार त्योहारों पर लोग अच्छी खरीदारी करेंगे. दिनेश रस्तोगी के मुताबिक मेरठ एशिया का सबसे बड़ा सराफा बाजार है. यहां रोजाना करीब 10 करोड़ रुपयों का कारोबार होता था, लेकिन मंदी के बाद से यह कम हुआ है. अब उम्मीद है कि धीरे-धीरे बाजार पहले की तरह कारोबार करें. जीएसटी लगने से बाजार पर काफी असर हुआ है. महंगाई को देखते हुए लोग हल्के वजन की ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं.
-दिनेश रस्तोगी, महामंत्री सर्राफा बाजार एसोसिएशन
इसे भी पढ़ें: बाजार में पटाखों की कमी, मायूस हो रहे हैं ग्राहक