मेरठ: किठौर कस्बे के मवाना रोड पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने बीजेपी नेता के घर पर हमला बोल दिया. आरोप है कि बीजेपी नेता के घर में घुस कर एक पक्ष के लोगों ने महिलाओं और लड़कियों के साथ भी मारपीट की. जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट और पथराव में बीजेपी नेता समेत 6 लोग घायल हो गये हैं. पथराव की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा.
![meerut](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mrt-03-deadly-attack-on-bjp-leader-photo-7203472_25012021180919_2501f_1611578359_86.jpg)
रंजिश में बीजेपी नेता घर पर हमला
किठौर निवासी दोस्त मोहम्मद बीजेपी नेता हैं. दोस्त मोहम्मद और पड़ोसी इकबाल के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसके चलते आए दिन दोनों पक्षों में किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती है. सोमवार की शाम करीब 4 बजे पड़ोसी इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त मोहम्मद के घर पर हमला बोल दिया. दबंगों ने घर मे मौजूद दोस्त मोहम्मद और महिलाओं के साथ मारपीट की.
![meerut](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mrt-03-deadly-attack-on-bjp-leader-photo-7203472_25012021180919_2501f_1611578359_751.jpg)
बीजेपी नेता समेत 6 लोग घायल
अचानक हुए हमले से परिजनों ने हड़कंप मच गया. घर में चीख पुकार मच गई. बीजेपी नेता दोस्त मोहम्मद और उसके भाई का लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया गया. इस दौरान बचाव में आईं 2 नाबालिग लड़कियों भी घायल हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. मारपीट में बीजेपी नेता समेत 6 लोग घायल हो गये हैं.
![meerut](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mrt-03-deadly-attack-on-bjp-leader-photo-7203472_25012021180919_2501f_1611578359_352.jpg)
थाने से महज कुछ दूरी पर बवाल
चौकाने वाली बात तो ये है कि थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर 20 मिनट से ज्यादा पथराव होता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची. इस दौरान मवाना-किठौर मार्ग पर दहशत का माहौल बना रहा. कुछ देर के लिए रोड पर वाहन भी रुक गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. जिसमें दोस्त मोहम्मद की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पहले भी हो चुकी है मारपीट
दोस्त मोहम्मद पक्ष पर तीन साल पहले भी इकबाल पक्ष ने जानलेवा हमला करते हुए घर मे घुसकर मारपीट की थी. जिसका मुकदमा चल रहा है. हमलावर पुलिस के पहुंचते ही मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इकबाल पक्ष ने एक साल पहले भी कस्बे में मस्जिद के एक सेवादार को ऐलान न करने पर पिटाई की थी. जिसमें 6 लोग नामजद हुए थे. सोमवार को हुए खूनी संघर्ष के मामले में पीड़ित पक्ष ने 8 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.