मेरठ: कैंट के सदर बाजार क्षेत्र में बारिश के कारण बिल्डिंग ढह गई. बिल्डिंग एलआईसी ऑफिस की थी. मौके पर पहुंचे केंट सीओ संजीव देशवाल ने छावनी परिषद से जेसीबी मशीन मंगाकर मलबे को हटवाया.
मेरठ में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई. जिसके चलते कैंट के सदर बाजार क्षेत्र में एलआईसी ऑफिस की बिल्डिंग ढह गई. गनीमत यह रही कि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन बिल्डिंग के गिरने से मलबे में दो स्कूटी एक बाइक दब गई, जिसे बड़ी मशक्कत से पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर निकाला. सूचना पाकर छावनी परिषद भी जेसीबी लेकर पहुंची और मलबे को हटाने का काम शुरू दिया.