मेरठ: जिले के सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हैड़ा में दो सगे भाइयों को दंबगों ने रस्सी से बांधकर पीटा. दंबगो ने दोनों भाइयों पर कबूतर चोरी करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
क्या है मामला
- जिले के गांव मुल्हैड़ा में कुलदीप के घर से कुछ दिन पूर्व कबूतर चोरी हो गए थे.
- दबंग कुलदीप ने उन दोनों भाइयों पर कबूतर चोरी करने का आरोप लगाया.
- बच्चों से चोरी की बात कबूल कराने के लिए दबंग ने उन्हें रस्सी से बांधकर पीटा.
- इस पता जब बच्चों के पिता को चला तो वह अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए पहुंचा, उसने बच्चों की ओर से माफी भी मांगी लेकिन दबंग ने उसके बच्चे नहीं छोड़े.
- इसकी सुचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस गांव में पहुंची और बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया.
इस मामले में बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों ने कबूतर चोरी नहीं किये हैं. उनके बच्चे तो अपने कबूतर को पकड़ने के लिए आरोपी की छत पर गए थे.- बच्चों के दादा
इस मामले में एसपी क्राइम बीपी अशोक का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- बीपी अशोक, एसपी क्राइम