ETV Bharat / state

कबूतर चुराने के शक में दो भाइयों को बांधकर पीटा

मेरठ के सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हैड़ा में दंबगो ने दो सगे भाइयों पर कबूतर चोरी करने का आरोप में रस्सी से बांधकर पीटा. परिजनों का कहना है कि बच्चों ने कबूतर चोरी नहीं किये हैं. फिलहाल पुलिस ने बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

कबूतर चुराने के शक में दंबगो ने दो भाइयों को बांधकर पीटा.
author img

By

Published : May 1, 2019, 10:05 AM IST

मेरठ: जिले के सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हैड़ा में दो सगे भाइयों को दंबगों ने रस्सी से बांधकर पीटा. दंबगो ने दोनों भाइयों पर कबूतर चोरी करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

कबूतर चोरी करने के शक में दबंगों ने दोनो को बंधक बनाया.

क्या है मामला

  • जिले के गांव मुल्हैड़ा में कुलदीप के घर से कुछ दिन पूर्व कबूतर चोरी हो गए थे.
  • दबंग कुलदीप ने उन दोनों भाइयों पर कबूतर चोरी करने का आरोप लगाया.
  • बच्चों से चोरी की बात कबूल कराने के लिए दबंग ने उन्हें रस्सी से बांधकर पीटा.
  • इस पता जब बच्चों के पिता को चला तो वह अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए पहुंचा, उसने बच्चों की ओर से माफी भी मांगी लेकिन दबंग ने उसके बच्चे नहीं छोड़े.
  • इसकी सुचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस गांव में पहुंची और बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया.


इस मामले में बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों ने कबूतर चोरी नहीं किये हैं. उनके बच्चे तो अपने कबूतर को पकड़ने के लिए आरोपी की छत पर गए थे.

- बच्चों के दादा

इस मामले में एसपी क्राइम बीपी अशोक का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

- बीपी अशोक, एसपी क्राइम

मेरठ: जिले के सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हैड़ा में दो सगे भाइयों को दंबगों ने रस्सी से बांधकर पीटा. दंबगो ने दोनों भाइयों पर कबूतर चोरी करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

कबूतर चोरी करने के शक में दबंगों ने दोनो को बंधक बनाया.

क्या है मामला

  • जिले के गांव मुल्हैड़ा में कुलदीप के घर से कुछ दिन पूर्व कबूतर चोरी हो गए थे.
  • दबंग कुलदीप ने उन दोनों भाइयों पर कबूतर चोरी करने का आरोप लगाया.
  • बच्चों से चोरी की बात कबूल कराने के लिए दबंग ने उन्हें रस्सी से बांधकर पीटा.
  • इस पता जब बच्चों के पिता को चला तो वह अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए पहुंचा, उसने बच्चों की ओर से माफी भी मांगी लेकिन दबंग ने उसके बच्चे नहीं छोड़े.
  • इसकी सुचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस गांव में पहुंची और बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया.


इस मामले में बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों ने कबूतर चोरी नहीं किये हैं. उनके बच्चे तो अपने कबूतर को पकड़ने के लिए आरोपी की छत पर गए थे.

- बच्चों के दादा

इस मामले में एसपी क्राइम बीपी अशोक का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

- बीपी अशोक, एसपी क्राइम

Intro:कबूतर चुराने के शक में दंबगों ने दो मासूमों को बांधकर पीटा
मेरठ। सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हैड़ा में दो सगे मासूम भाइयों को दंबगों ने रस्सी से बांधकर पीटा। मासूम बच्चों के पिता ने बच्चों को छुड़ाने की गुहार लगायी लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Body:सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हैड़ा में कुलदीप के घर से कुछ दिन पूर्व कबूतर चोरी हो गए थे। सोमवार को उसकी छत पर पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाई जिनमें एक की उम्र करीब 11 साल व दूसरे की 8 साल है दिखायी दिये। आरोप है कि दबंग कुलदीप ने उन दोनों बच्चों पर कबूतर चोरी होने का शक जताया। आरोप है कि बच्चों से चोरी की बात कबूल कराने के लिए दबंग ने उन्हें रस्सी से बांधकर पीटा। इस पता जब बच्चों के पिता को चला तो वह अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए पहुंचा। उसने बच्चों की ओर से माफी भी मांगी लेकिन दबंग ने उसके बच्चे नहीं छोड़े। उन्होंने कबूतर चोरी करने का शक जाहिर करते हुए पड़ोसी दो नाबालिग भाइयों को घर पर बुलाकर रस्सी से बांधा और मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे बालकों के पिता ने दबंगों से बच्चों को छोड़ने की गुहार की लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। इसका पता पुलिस को चला तो पुलिस गांव में पहुंची और बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चों ने कबूतर चोरी नहीं किये हैं। उनके बच्चे तो अपने कबूतर को पकड़ने के लिए आरोपी की छत पर गए थे। वहीं इस मामले में एसपी क्राइम बीपी अशोक का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


बाइट - सुखवीर सिंह बच्चों के दादा।
बाइट-  बीपी अशोक, एसपी क्राइम।
फोटो— चारपाई पर रस्सी से बंधे बच्चे

नोट— कृप्या बच्चों के चेहरे ब्लर कर लीजिएगा।


अजय चौहान
9897799794Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.