ETV Bharat / state

दवा गोदाम में विस्फोट के साथ भीषण आग, मालिक की मौत - मेरठ की खबर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार रात दवा के गोदाम में तेज धमाके के साथ आग लग गई. हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:28 AM IST

मेरठः जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में शुक्रवार रात धमाकों से हड़कंप मच गया. यहां स्थित दवा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई. गोदाम में मौजूद मालिक की झुलसकर मौत हो गई. अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस आधी रात को गोदाम मालिक की वहां मौजूदगी को लेकर भी जांच में जुटी है.

दवा गोदाम में विस्फोट

इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में सी एल गुप्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप

ये है पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक जिले के नेहरू नगर में गली नंबर तीन में राजीव शर्मा का पुश्तैनी मकान है. मकान के एक हिस्से में राजीव शर्मा ने दवाइयों का गोदाम बनाया हुआ था. फिलहाल राजीव अपने परिवार के साथ लख्मी विहार में रह रहे थे. क्षेत्रवासियों के मुताबिक देर रात लगभग तीन बजे तेज धमाका सुनकर लोग दहशत में आ गए. घरों से बाहर निकलकर देखा तो राजीव के मकान में भीषण आग लगी हुई थी. घटना के बाद क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी.

इसी बीच गोदाम में लगे सैनिटाइजर के डिब्बे धमाकों के साथ फटने लगे. इसके चलते क्षेत्र में दहशत फैल गई. उधर जानकारी के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई. गोदाम में गोदाम का मालिक राजीव शर्मा भी बुरी तरह से जली हुई हालत में मृत पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसीएम चंद्रेश सिंह ने बताया कि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि आधी रात को गोदाम मालिक की वहां मौजूदगी को लेकर भी जांच की जा रही है.

मेरठः जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में शुक्रवार रात धमाकों से हड़कंप मच गया. यहां स्थित दवा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई. गोदाम में मौजूद मालिक की झुलसकर मौत हो गई. अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस आधी रात को गोदाम मालिक की वहां मौजूदगी को लेकर भी जांच में जुटी है.

दवा गोदाम में विस्फोट

इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में सी एल गुप्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप

ये है पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक जिले के नेहरू नगर में गली नंबर तीन में राजीव शर्मा का पुश्तैनी मकान है. मकान के एक हिस्से में राजीव शर्मा ने दवाइयों का गोदाम बनाया हुआ था. फिलहाल राजीव अपने परिवार के साथ लख्मी विहार में रह रहे थे. क्षेत्रवासियों के मुताबिक देर रात लगभग तीन बजे तेज धमाका सुनकर लोग दहशत में आ गए. घरों से बाहर निकलकर देखा तो राजीव के मकान में भीषण आग लगी हुई थी. घटना के बाद क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी.

इसी बीच गोदाम में लगे सैनिटाइजर के डिब्बे धमाकों के साथ फटने लगे. इसके चलते क्षेत्र में दहशत फैल गई. उधर जानकारी के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाई. गोदाम में गोदाम का मालिक राजीव शर्मा भी बुरी तरह से जली हुई हालत में मृत पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसीएम चंद्रेश सिंह ने बताया कि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि आधी रात को गोदाम मालिक की वहां मौजूदगी को लेकर भी जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.