मेरठ : बीजेपी की महिला मोर्चा की मंत्री जेनब नकवी ने शोभित यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं .आपको बता दें पीड़ित महिला के अनुसार यूनिवर्सिटी वाले उससे टॉयलेट साफ करवाते थे. पीएम मोदी की रैली में जाने से कॉलेज प्रशासन के लोग नाराज थे. पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता का कहना है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह स्वयं इच्छा मृत्यु की मांग करती है.
बीजेपी महिला मोर्चा मंत्री का उत्पीडन:
- पूरा मामला मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र का है.
- बीजेपी की महिला मोर्चा मंत्री ने शोभित यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
- पीड़िता का कहना है कि कॉलेज प्रशासन एक एक महीने से उसका उत्पीड़न कर रहा है.
- पीड़ित महिला के अनुसार पीएम मोदी की रैली में जाने से कालेज प्रशासन नाराज था.
- पीड़ित महिला जेनब नकबी बीजेपी की महिला मोर्चा मंत्री है और शोभित यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं.
कॉलेज प्रशासन एक एक महीने से उनका उत्पीड़न कर रहा है. लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रही हूं .कोई कार्रवाई ना होने के बाद आज मेरठ के एसएसपी कार्यालय पहुंच न्याय की मांग की .
जेनब नकबी ,बीजेपी महिला मोर्चा मंत्री