ETV Bharat / state

अब मौसम सुहावना, गर्मी की जरूरत नहीं, यूपी बीजेपी चीफ का जयंत चौधरी पर निशाना - yashveer singh in meerut

खतौली विधान सभा उप चुनाव से पहले ही भाजपा ने विपक्ष को झटका दिया है.साथ ही यशवीर सिंह, सुदेश शर्मा समेत दर्जनों नेताओं ने भाजपा पार्टी में ज्वाइन कर ली हैं. ऐसे में विपक्ष चुनाव पार्टी के खिलाफ बहुत सी बात कह कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहें.

etv bharat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:11 PM IST

मेरठ: UP में रामपुर, मैनपुरी, खतौली चुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका लगा है. रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यशवीर सिंह को मेरठ सर्किट हाउस में भाजपा की सदस्यता दिलाई है. बीजेपी यूपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यशवीर सिंह के साथ रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष वर्तमान में संगठन मंत्री समेत कई दिग्गजों को भाजपा में शामिल किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे यशवीर सिंह का है. यशवीर सिंह अपने कई दिग्गज साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए. UP में रामपुर, मैनपुरी, खतौली चुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका लगा है.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.

इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि खतौली की जनता के मन में क्या है इसका जवाब मैनपुरी, रामपुरी और खतौली सीटें जीत दर्ज करवा कर देगी. समाजवादी पार्टी गठबंधन तीनों सीटों पर अपनी हार सुनिश्चित मान चुकी है. उन्होंने कहा कि सपा और रालोद अंत में पहुंचते-पहुंचते अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे.

भूपेंद्र ने कहा कि शिवपाल चाचा बहुत बुद्धिमान और राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने राजनीतिक परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया है. चुनाव से पहले चाचा को कोई पूछता नहीं था, आज वह स्टार प्रचारक हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा खतौली की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलता रहा है. इस बार भी हम ज्यादा वोट से जीतेंगे. जयंत चौधरी के गर्मी वाला बयान नहीं देने पर कहा कि अब मौसम सुहावना है, गर्मी की जरूरत नहीं है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ मोदीनगर के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रहे भोपाल गुर्जर, अभिषेक चौधरी गुर्जर, महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अध्यक्ष रही नेहा सिरोही, अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे संजय जाटव आदि को भाजपा ज्वाइन कराई. चौधरी यशवीर सिंह लंबे समय से रालोद में सक्रिय थे. विधायक की चुनाव भी पार्टी टिकट पर लड़ा. लेकिन, 2022 के चुनाव में जब रालोद, सपा ने गठबंधन से चुनाव लड़ा ऐसे में उन्हें टिकट नहीं मिला. इस चुनाव के बाद से ही वो खुद को हाशिये पर महसूस कर रहे थे. इसलिए यह निर्णय लेते हुए पार्टी बदल ली.

यह भी पढ़ें:भूपेंद्र चौधरी बोले, मदरसों का सर्वे एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर लेकर चलने की कवायद

मेरठ: UP में रामपुर, मैनपुरी, खतौली चुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका लगा है. रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यशवीर सिंह को मेरठ सर्किट हाउस में भाजपा की सदस्यता दिलाई है. बीजेपी यूपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने यशवीर सिंह के साथ रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष वर्तमान में संगठन मंत्री समेत कई दिग्गजों को भाजपा में शामिल किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे यशवीर सिंह का है. यशवीर सिंह अपने कई दिग्गज साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए. UP में रामपुर, मैनपुरी, खतौली चुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका लगा है.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.

इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि खतौली की जनता के मन में क्या है इसका जवाब मैनपुरी, रामपुरी और खतौली सीटें जीत दर्ज करवा कर देगी. समाजवादी पार्टी गठबंधन तीनों सीटों पर अपनी हार सुनिश्चित मान चुकी है. उन्होंने कहा कि सपा और रालोद अंत में पहुंचते-पहुंचते अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे.

भूपेंद्र ने कहा कि शिवपाल चाचा बहुत बुद्धिमान और राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने राजनीतिक परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया है. चुनाव से पहले चाचा को कोई पूछता नहीं था, आज वह स्टार प्रचारक हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा खतौली की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलता रहा है. इस बार भी हम ज्यादा वोट से जीतेंगे. जयंत चौधरी के गर्मी वाला बयान नहीं देने पर कहा कि अब मौसम सुहावना है, गर्मी की जरूरत नहीं है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ मोदीनगर के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रहे भोपाल गुर्जर, अभिषेक चौधरी गुर्जर, महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अध्यक्ष रही नेहा सिरोही, अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे संजय जाटव आदि को भाजपा ज्वाइन कराई. चौधरी यशवीर सिंह लंबे समय से रालोद में सक्रिय थे. विधायक की चुनाव भी पार्टी टिकट पर लड़ा. लेकिन, 2022 के चुनाव में जब रालोद, सपा ने गठबंधन से चुनाव लड़ा ऐसे में उन्हें टिकट नहीं मिला. इस चुनाव के बाद से ही वो खुद को हाशिये पर महसूस कर रहे थे. इसलिए यह निर्णय लेते हुए पार्टी बदल ली.

यह भी पढ़ें:भूपेंद्र चौधरी बोले, मदरसों का सर्वे एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर लेकर चलने की कवायद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.