मेरठ: पश्चिम में गठबंधन की रैली के बाद अब बीजेपी पार्टी वर्कर्स को जीत का मंत्र देने को बूथ सम्मेलन करने जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा समेत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर, प्रदेश सह प्रभारी संजय भाटिया, प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और मंत्री अतुल गर्ग भी मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि क्रांतिधरा मेरठ में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी और रालोद की ओर से की गई संयुक्त परिवर्तन संकल्प रैली को लेकर खूब चर्चाएं हुईं. ऐसे में यूपी में भारतीय जनता पार्टी अपने पक्ष में माहौल बरकरार रखने के लिए मेरठ में 11 दिसंबर को बूथ सम्मेलन करने जा रही है.
बूथ सम्मेलन में पश्चिमी क्षेत्र के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं को मेरठ में आने वाले सभी नेता 2022 के चुनावों को लेकर सम्मेलन करके भाजपा को मजबूत करने को यहां मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : सलमान खुर्शीद देशभक्त, उनकी बातों को गलत ढंग से लिया गया: आचार्य प्रमोद कृष्णम
एक निजी विश्वविद्यालय में भाजपाइयों का ये सम्मेलन होने जा रहा है. माना जा रहा है कि इसमें पश्चिमी यूपी के 14 जिलों से बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे. सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की जो साझा रैली हुई, उसमें भीड़ का जनसैलाब उमड़ा था. ऐसे में पश्चिम में गठबंधन कहीं बीजेपी का गणित खराब न कर दे, इसे लेकर बीजेपी भी यहां अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में लग गई है.
हालांकि पिछले एक साल से भी अधिक समय से भाजपा प्रदेश में खुद को बूथ कमेटियों समेत तमाम तरह से अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुटी हुई है.