मेरठः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है. ऐसे में सभी विधायक अपनी-अपनी उपलब्धियों को गिना कर दोबारा राजनीतिक बिसात बिठाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे ही एक शख्सियत से हम आपको मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने किठौर विधानसभा में कमल खिलाकर सभी को चौंका दिया था. जी हां हम बात कर रहे हैं बीजेपी के विधायक सत्यवीर त्यागी का. जिन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा शेयर किया.
बीजेपी विधायक सत्यवीर त्यागी का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र में गुंडागर्दी बन्द कराई. विधायक का कहना है कि क्षेत्र में अपराध चरम पर था. पूर्व विधायक पर उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को वो संरक्षण देते थे. उन्होंने उस अपराध को कंट्रोल करने के लिए काफी कुछ वहां किया है. सत्यवीर के मुताबिक क्षेत्र में उन्होंने सर्वांगीण विकास कराया है. डार्कजोन में टयूबवेलों के कनेक्शन को प्रमुखता से उठाया. जिसका फायदा भी हुआ.
किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी का कहना है कि किसानों के सामने बड़ी समस्या थी कि ट्यूबवेल के कनेक्शन डार्क जोन क्षेत्र में होते थे. उनका आरोप है कि पूर्व में किठौर से विधायक रहे शाहीद मंजूर अपने कुछ चहेतों के ट्यूबवेलों के कनेक्शन किसी तरह करा देते थे. ऐसे में किसान दुखी थे. किठौर विधायक ने कहा कि उन्हें सिर्फ इतनी जानकारी थी कि ये उनके ही क्षेत्र की समस्या है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा तक वो लेकर गए, तो जानकारी हुई कि ये समस्या प्रदेश के लगभग हर जिले के किसानों के साथ है.
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गम्भीरता से समझा और पूरे प्रदेश के किसानों के हक में ट्यूबवेलों के कनेक्शन तब से हो रहे हैं. काली नदी की साफ-सफाई का बीड़ा उठाकर किसानों के लिए एक बड़ा काम किया है. किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी का कहना है कि उनके करीब 50 गांवों के लोगों के सामने काली नदी में गन्दगी से अस्तित्व खो रही थी. उसकी कभी साफ-सफाई नहीं की गई थी. काफी समस्याएं थी. उन्होंने इस बारे में सीएम योगी तक बात पहुंचाई, तो काली नदी का कायाकल्प हो रहा है. अब काली नदी का स्वरूप तो बदल ही गया है. अब उसमें जो पानी आएगा उससे किसान सिंचाई भी कर सकेंगे. उनका कहना है कि किसानों के लिए किया गया ये उनका अहम कार्य था.
विधायक शिक्षा के क्षेत्र में खुद मॉनिटर करते हैं. इसके साथ ही नए स्कूलों को स्थापित कराया गया. उनका कहना है कि बच्चों को टूटी सड़कों से स्कूलों को जाना होता था. विद्यालयों तक अच्छी सड़कों का प्रथमिकता से निर्माण कराया. बीजेपी के शासनकाल में कई विद्यालय उनकी विधानसभा में स्थापित हो रहे हैं.
सत्यवीर त्यागी का कहना है कि पहले तमाम स्कूल जर्जर अवस्था में थे. लेकिन सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से अच्छी पढाई अब होती है. वो खुद समय-समय पर जाकर मॉनिटर करते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उन्होंने किठौर में एक 50 बेड का अस्पताल पूर्ण कराया. जिसमें अब क्षेत्र के मरीजों का उपचार हो रहा है. वहीं विधायक का कहना है कि माछरा स्थित सीएचसी को उन्होंने स्वयं गोद लिया. वहीं 50 बेड का एक आयुष अस्पताल खरखोदा में बनने जा रहा है. जमीन चिन्हित हो चुकी है.
उनके मुताबिक विधायक की कोशिश रहती है कि क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों और अन्य अफसरों का मनोबल समय-समय बढ़ाया जाए. ताकि वो बेहतर सेवाएं दें. इस तरफ भी वो खास ध्यान देते हैं. धर्मस्थल को 50 लाख रुपये दिलाए, जो पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित हो रहा है. नगला मल में एक जर्जर अवस्था में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थित धर्मस्थल है. उस बारे में विधानसभा में आवाज उठाई, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हर 50 लाख रुपये की राशि शंकरताल और मन्दिर को सुधारने को मंजूर कर दी.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सियासी रण में उतरने से पहले ही कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ रहे सवर्ण
सत्यवीर त्यागी के मुताबिक खरखोदा में स्टेडियम के साथ ही अलग-अलग सड़कों का निर्माण कार्य कराया. स्टेडियम में आज की तारीख में सैकड़ों युवा प्रैक्टिस करते हैं. वहीं खरखोदा नगर पालिका को आदर्श नगरपालिका घोषित कराया गया. विधायक ने बताया कि उनके प्रयास से कई बड़े सड़कों के निर्माण कराए जा रहे हैं. वहीं तमाम विभागों के सहयोग से रास्तों और मार्गों में लगातार सुधार किया जा रहा है.