मेरठः सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम के दौराला प्रतिनिधि विकास उर्फ मोनू अहलावत की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन खून से लथपथ विकास को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
दौराला कस्बा निवासी विकास उर्फ मोनू अहलावत भाजपा से जुड़ा था. उसने 2017 में नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए चुनाव में उसने अपनी मां को भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ाया था. तभी से वह भाजपा में सक्रिय रहते हुए सरधना विधायक संगीत सोम का बेहद करीबी बन गया था. विधायक संगीत सोम ने उसे अपना दौराला क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि भी बना रखा था.
कमरे के अंदर था अकेला
बताया गया कि शुक्रवार देर रात विकास अपने कमरे में अकेला था. तभी अंदर से गोली चलने की आवाज आई. परिजन दौड़कर कमरे में पहुंचे तो वहां विकास खून से लथपथ पड़ा था. परिजन उसे लेकर मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर थाना दौराला प्रभारी जनक सिंह चौहान और सीओ जितेंद्र सरगम मौके पर पहुंचे.
पुलिस मान रही आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात फॉरेसिंक की टीम भी मौके पर पहुंची और कमरे से साक्ष्य जुटाए. पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है. परिजन भी इस मामले में चुप्पी साधे हैं. इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मुरादनगर: किसानों को समर्थन देने जा रहे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने रोका