मेरठ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी नेताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत देते हैं. वहीं सत्ता के नशे चूर बीजेपी नेता न सिर्फ उनके निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं बल्कि खुलेआम अधिकारियों को धमकियां दे रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का है, जहां भाजपा नेता ने अधिकारियों को आंख निकालने और हाथ तोड़ने की धमकी दी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई. पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में आरोपी नेता के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया गया, बल्कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पंकज लोधी राजपूत भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. पंकज लोधी और उसके समर्थकों ने 26 जनवरी को थाना देहली गेट इलाके के शारदा रोड पर रैली निकालने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसको बिना अनुमति के रैली रोकने से मना कर दिया. पुलिस का रैली निकालने से रोकना बीजेपी नेता को नागवार गुजरा, जिसके बाद उसने कार्यकर्ताओं के सामने रौब दिखाते हुए पुलिस का माखौल उड़ाना शुरू कर दिया. सत्ता की हनक में आकर पंकज लोधी ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाने वाले अधिकारियों की न सिर्फ आंख निकाल लेगा, बल्कि उन्हें रोकने वाले अधिकारियों के हाथ भी तोड़ देगा.
आरोपी नेता को भेजा गया जेल
बीजेपी नेता पंकज लोधी के धमकी भरे बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आंख फोड़ने और हाथ तोड़ने की धमकी का यह वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारी भी हैरान रह गए, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि इस मामले में आरोपी भाजपा नेता पंकज लोधी के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.