मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस खत्म होने तक कोई उनके घर में प्रवेश न करें. भाजपा नेता ने इस संबंध में अपने घर के बाहर लगे पोस्टर के अलावा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भाजपा जिला महामंत्री इन्द्रपाल बजरंगी ने अपने घर के बाहर दीवार पर जो पोस्टर लगाया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस खत्म होने तक कोई भी व्यक्ति हमारे घर में प्रवेश न करे. हमें माफ करें, सलामत रहेंगे तो बाद में भी मिल लेंगे. जिला महामंत्री का कहना है कि वह इस समय अपने गांव पोहल्ली में हैं, लेकिन गांव में लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और एक-दूसरे से सामान्य दिनों की तरह ही मिल रहे हैं, जो कि खतरनाक है.
कुछ लोग उनसे मिलने उनके घर पर भी आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस खत्म होने तक अपने घर में ही रहें. सुरक्षित रहेंगे तो फिर भी मिल सकेंगे. इंद्रपाल बजरंगी ने अपने घर के बाहर लगाए पोस्टर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
पढ़ें: रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन
भाजपा जिला महामंत्री इंद्रपाल बजरंगी ने बताया कि जो लोग उनके घर मिलने आ रहे थे उन्हें भी मना किया गया, लेकिन लोग इस महामारी की गंभीरता को अभी समझने के लिए तैयार नहीं हैं. इसीलिए मजबूरी में मैंने अपने घर के बाहर ये पोस्टर लगाया है.