मेरठः भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये समस्त पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिये.
अश्वनी त्यागी ने कोविड—19 के प्रति लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए चलाए जा रहे पार्टी के अभियानों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर जो अभियान चल रहे हैं उनमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. महामारी के समय में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखना है. लॉक डाउन में किसी को परेशानी न हो इसके लिए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों की मदद करें.
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान पदाधिकारियों से कहा कि पीएम केयर फंड में सभी की सहभागिता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतू एप का प्रचार प्रसार जन-जन तक पहुंचे. अधिक से अधिक लोगों को इस एप से जोड़ना होगा. इसके लिए लोगों में जागरूकता भी पैदा करनी होगी. इस एप से जुड़ने से कोरोना महामारी को रोकने में काफी मदद मिलेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रकोष्ठों के संयोजक, समस्त विभाग एवं प्रकल्प संयोजक आदि मौजूद रहे.