मेरठ: आज प्रदेश भर के 1089 केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा हो रही है. जिले में प्रथम पाली की बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच 44 केंद्रों पर संपन्न हुई. इस दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया गया.
बीएड की प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर सरकार की जारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया. जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे. इन केंद्रों पर कुल 18,800 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे.
कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. स्क्रीनिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई. कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षा कराई गई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी.