मेरठः विवादित ढांचे के विध्वस की तारीख को बजरंग दल शौर्य दिवस के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में मेरठ और सहारनपुर में बजरंग दल ने शौर्य यात्राएं निकाली.
मेरठ में शौर्य यात्रा में भाग लेने विश्व हिंदू परिषद के वेस्ट यूपी और उत्तराखंड के संगठन मंत्री सोहन सोलंकी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लव जेहाद भारतीय संस्कृति पर आक्रमण है. हिंदू बेटियों को लव जिहाद के जाल से बचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल काम कर रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि इस सरकार के आने के बाद देश में फतवा जारी करवाने वाले अब मंदिर जाकर माथा टेक रहे हैं.
बजरंग दल शौर्य यात्रा के माध्यम से राष्ट्र विरोधी शक्तियों को सीधा संदेश दे रहा है ताकि हिंदू संस्कृति की तरफ कोई आंख उठाकर न देख पाए. उन्होंने कहा कि हिंदू शास्त्र और शस्त्र दोनों की ही पूजन करता है. अगर गौ हत्या और हमारी बहन-बेटियों को छेड़ा गया तो ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छेड़खानी करने वालों पर एक्शन वाले बयान पर भी सोहन सोलंकी ने उन्हें धन्यवाद दिया.
सहारनपुर में शहीद हुए कार्यकर्ताओं को किया गया याद
सहारनपुर के बेहट कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कस्बें में शौर्य दिवस के अवसर पर हाथों में पताकाएं लेकर शौर्य पथ संचलन किया. विहिप के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू ने कहा कि 30 वर्ष पूर्व अयोध्या में स्थित विवादित ढांचे को गिराकर पराक्रम दिखाने का कार्य किया गया था, उसी के चलते वहां पर शहीद हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को याद किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल, विभागाध्यक्ष शिवकुमार गौड़, जिलाध्यक्ष नवाब, जिला उपाध्यक्ष रमेश पंकज, जिला मंत्री मनीष योगाचार्य, जिला संयोजक हरीश कौशिक, सह संयोजक योगेश, अनुज, रजत, विशाल, राजपाल, कुणाल, वासू, आदित्य, अमित, महेश गोयल आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः भाजपा, सपा की मिलीभगत से रामपुर सीट पर हुई हार, मायावती ने ट्वीट के जरिए किया हमला