मेरठ: बीजेपी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए प्रयासरत हो, लेकिन सरकारी तंत्रों में भ्रष्टाचार जोरों पर है. एक बार फिर शस्त्र लाइसेंस के लिए रिश्वत लेते हुए एक बाबू का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बाबू 1500 रुपये की रिश्वत लेता बताया जा रहा है.
- यह पूरा मामला मेरठ की सदर तहसील का है.
- यहां काम करने वाले बाबू का एक वीडियो वायरल हुआ है.
- इसमें वह शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए 1500 की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं.
- इस वीडियो में नजर आने वाले बाबू का नाम कमल दत्त कौशिक बताया जा रहा है.
मीडिया में यह मामले आने के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि जो भी आदमी इस मामले में संलिप्त है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.