ETV Bharat / state

कहीं बहनों को उपहार में मिले तिरंगे तो कहीं जवानों ने निकाली रैली - तिंरगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों में भी आयोजन किए गए. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
azadi ka amrit mahotsav: कहीं बहनों को उपहार में मिले तिरंगे तो कहीं जवानों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 5:59 PM IST

मेरठः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरठ जिला कारागार में राखी बांधने पहुंची महिलाओं को झंडे वितरित किए गए. बहनों ने पहले भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा इसके बाद भाइयों की ओर से उन्हें तिरंगे उपहार में दिए गए. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिन बंदियों की कोई बहन नहीं है उनकी भी कलाई सूनी न रहे इसके लिए ब्रह्माकुमारी प्रजापिता परिवार की बहनों से राखी बंधवाई गई है. उन बहनों को भी उपहार में तिरंगे दिए गए हैं.

वहीं, मेरठ में ही राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर तिरंगा वितरण किया. उन्होंने जनता से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस उत्सव में मेरठ की सहभागिता बढ़चढ़कर होनी चाहिए.

मेरठ में जेल में राखी बांधने पहुंची बहनों को उपहार में दिए गए तिरंगे.

अयोध्या में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कृष्णापुर स्थित पैतृक आवास पर परंपरागत रूप से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. सैकड़ों बहनों ने पवन पांडे की कलाई पर राखी बांधी. पवन पांडे ने बहनों को न सिर्फ उपहार दिए बल्कि घर पर लगाने के लिए तिरंगा भी दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद रहे.

गोण्डा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाफ मैराथन का आयोजन हुआ. 30वीं वाहिनी के कमांडेंट त्रिभुवन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया. मैराथन में 542 जवानों ने भाग लिया. पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने प्रथम पांच विजेताओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया.मैराथन में प्रथम स्थान पर पुलिस कार्यालय गोण्डा के डीसीआरबी शाखा में तैनात आरक्षी नवीन प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान पर आरक्षी सुलभ, तृतीय स्थान पर आरक्षी दिनेश सिंह थाना को. देहात, चतुर्थ स्थान पर आरक्षी विकास व पंचम स्थान पर आरक्षी मुलायम सिंह रहे.

बहराइच में बिछिया क्षेत्र थाना सुजौली के तहत 70वीं बटालियन के जवानों ने तिरंगा साइकिल रैली निकाली. ग्राम पंचायत आम्बा के वनग्राम बिछिया में शुक्रवार को एसएसबी के जवानों ने कमांडेंट वीरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में यह रैली निकाली. यह रैली कई क्षेत्रों में घूमी. भरथापुर व कतर्नियाघाट कंपनी के इंस्पेक्टर बलराम गुप्ता ने बताया कि जवानों ने भारत माता का जयकारा लगाते हुए लोगों से घरों में तिरंगा लगाने की अपील की.

सोनभद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इस अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है.जनपद सोनभद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिलाओं के समूह द्वारा इस अभियान के तहत एक लाख 88 हजार तिरंगा बनाने का लक्ष्य दिया गया है. समूह की महिलाएं अब तक डेढ़ लाख तिरंगे झंडे का निर्माण भी कर चुकी है इन्हें विभिन्न विभागों को सौंप भी दिया गया है.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक एनजी रवि ने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक महिलाओं का कार्यक्रम भी तय है और प्रत्येक दिन अलग कार्यक्रम रखा गया है.

वहीं, सोनभद्र में राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौराहे पर पुलिस और 48वीं वाहिनी पीएसी बल के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर मार्च निकाला. इस दौरान 200 से अधिक जवान और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने पहले स्वर्ण जयंती चौराहे पर राष्ट्रगान गाया और पूरे नगर में तिरंगा लेकर मार्च किया.इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और एसडीएम सदर रमेश यादव भी मौजूद थे. एसडीएम सदर रमेश यादव ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह आयोजन किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरठ जिला कारागार में राखी बांधने पहुंची महिलाओं को झंडे वितरित किए गए. बहनों ने पहले भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा इसके बाद भाइयों की ओर से उन्हें तिरंगे उपहार में दिए गए. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिन बंदियों की कोई बहन नहीं है उनकी भी कलाई सूनी न रहे इसके लिए ब्रह्माकुमारी प्रजापिता परिवार की बहनों से राखी बंधवाई गई है. उन बहनों को भी उपहार में तिरंगे दिए गए हैं.

वहीं, मेरठ में ही राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर तिरंगा वितरण किया. उन्होंने जनता से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस उत्सव में मेरठ की सहभागिता बढ़चढ़कर होनी चाहिए.

मेरठ में जेल में राखी बांधने पहुंची बहनों को उपहार में दिए गए तिरंगे.

अयोध्या में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कृष्णापुर स्थित पैतृक आवास पर परंपरागत रूप से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. सैकड़ों बहनों ने पवन पांडे की कलाई पर राखी बांधी. पवन पांडे ने बहनों को न सिर्फ उपहार दिए बल्कि घर पर लगाने के लिए तिरंगा भी दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद रहे.

गोण्डा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाफ मैराथन का आयोजन हुआ. 30वीं वाहिनी के कमांडेंट त्रिभुवन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारम्भ किया. मैराथन में 542 जवानों ने भाग लिया. पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने प्रथम पांच विजेताओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया.मैराथन में प्रथम स्थान पर पुलिस कार्यालय गोण्डा के डीसीआरबी शाखा में तैनात आरक्षी नवीन प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान पर आरक्षी सुलभ, तृतीय स्थान पर आरक्षी दिनेश सिंह थाना को. देहात, चतुर्थ स्थान पर आरक्षी विकास व पंचम स्थान पर आरक्षी मुलायम सिंह रहे.

बहराइच में बिछिया क्षेत्र थाना सुजौली के तहत 70वीं बटालियन के जवानों ने तिरंगा साइकिल रैली निकाली. ग्राम पंचायत आम्बा के वनग्राम बिछिया में शुक्रवार को एसएसबी के जवानों ने कमांडेंट वीरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में यह रैली निकाली. यह रैली कई क्षेत्रों में घूमी. भरथापुर व कतर्नियाघाट कंपनी के इंस्पेक्टर बलराम गुप्ता ने बताया कि जवानों ने भारत माता का जयकारा लगाते हुए लोगों से घरों में तिरंगा लगाने की अपील की.

सोनभद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इस अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है.जनपद सोनभद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिलाओं के समूह द्वारा इस अभियान के तहत एक लाख 88 हजार तिरंगा बनाने का लक्ष्य दिया गया है. समूह की महिलाएं अब तक डेढ़ लाख तिरंगे झंडे का निर्माण भी कर चुकी है इन्हें विभिन्न विभागों को सौंप भी दिया गया है.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक एनजी रवि ने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक महिलाओं का कार्यक्रम भी तय है और प्रत्येक दिन अलग कार्यक्रम रखा गया है.

वहीं, सोनभद्र में राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौराहे पर पुलिस और 48वीं वाहिनी पीएसी बल के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर मार्च निकाला. इस दौरान 200 से अधिक जवान और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने पहले स्वर्ण जयंती चौराहे पर राष्ट्रगान गाया और पूरे नगर में तिरंगा लेकर मार्च किया.इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और एसडीएम सदर रमेश यादव भी मौजूद थे. एसडीएम सदर रमेश यादव ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह आयोजन किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.