मेरठ: अमेरिका की एक निजी कंपनी में कार्यरत मेरठ के मूल निवासी अतुल शर्मा की बैडमिंटन खेलते वक्त अचानक मौत हो गई. पल्लवपुरम निवासी भाजपा नेता अश्वनी शर्मा के इकलौते बेटे अतुल शर्मा (43) की बुधवार को बैडमिंटन खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. बेटे की मौत की खबर से अश्वनी शर्मा और उनकी पत्नी सदमे में हैं. अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने की इच्छा माता-पिता चाहकर भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि अश्वनी शर्मा और उनकी पत्नी दोनों ही हृदय संबंधी बीमारियों से पहले से ही ग्रसित हैं.
अश्वनी शर्मा ने बताया कि उनका बेटा 2007 में एक निजी कंपनी में नौकरी लगने के बाद अमेरिका चला गया था. तब से ही वह निजी कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर कार्यरत था. अतुल ने अमेरिका की नागरिकता ले ली और वहीं पर अपने बच्चों के साथ सेटल हो गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को अतुल बैडमिंटन खेल रहा था तभी अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. इस समय अतुल के साथ उनका 12 साल का बेटा भी था. जिसने तुरंत अपनी मां पूनम को फोन कर पूरा वाक्य बताया. इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अतुल को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया. अश्वनी कुमार मायूस होकर कहते हैं कि बेटा तो अपने साथ उनकी हिम्मत भी ले गया. वह कितने अभागे हैं, जो चाहकर भी अपने बेटे के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सकते. उसकी अंतिम यात्रा तक में शामिल नहीं हो सकते. अपने बच्चे को आखिरी बार चूम भी नहीं सकते.
अश्वनी शर्मा ने बताया कि उन्हें और अतुल की मां शशि को डॉक्टर ने विदेश यात्रा के लिए मना किया हुआ है. हालांकि, उनका वीजा अप्रूवल होकर डिस्पैच हो गया है. ऐसे में हो सकता है कि सोमवार तक वीजा मिल जाए. जिसके बाद किसी रिश्तेदार के साथ वह अमेरिका जाने के लिए कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि अतुल की डेडबॉडी अभी अमेरिका के एक हॉस्पिटल में ही है. अंतिम संस्कार के लिए अगले बुधवार (5 अप्रैल) की तारीख मिली है.
अश्वनी शर्मा बताते हैं कि पूरे परिवार में अतुल ही सबसे बड़ा था. उसने कभी शैतानी नहीं की, हमेशा कहना मानता था और बहुत आज्ञाकारी था. अतुल ने मेरठ से एमटेक किया था. जिसके बाद इंडिया फिजित्सू कंपनी में जॉब की. वहां से फिर एक दूसरी कम्पनी में नौकरी के लिए अमेरिका चला गया. अश्वनी शर्मा ने बताया कि उनकी छोटी बेटी भी इंग्लैंड में रहती है जो कि अपने बड़े भाई की मौत की खबर सुनकर अमेरिका पहुंच गई है और दोस्त भी मौके पर मौजूद है. वहीं, सब लोग मिलकर सभी रिचुअल्स करेंगे.
अश्वनी शर्मा की दूसरी बेटी चेतना ने बताया कि उनके भाई करीब 5 साल पहले पत्नी पूनम और दोनों बच्चों के साथ इंडिया आए थे. अतुल की शादी में देहरादून में हुई थी, उनका एक 12 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है. अतुल की मौत के बाद उनकी भाभी पूनम की हालत ठीक नहीं है, वह टेंशन में हैं. परिवार के सब लोग अगर किसी तरह भी अमेरिका नहीं पहुंच पाए तो अस्थियां इंडिया आएंगी.
यह भी पढ़ें:खेरागढ़ के नौसेना कमांडो का विशाखापट्टनम में निधन, शव के लिए अनशन पर बैठे परिजन