ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिस टीम पर हूटर बजाती कार चढ़ाने का प्रयास

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 9:43 AM IST

मेरठ में पुलिस टीम पर हूटर बजाती कार चढ़ाने का प्रयास किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

मेरठ: मेरठ के सदर में वाहनों की अराजकता पुलिस की सख्ती के बाद भी रुकने का नाम नही ले रही है. सदर शिव चौंक पर देर रात चेंकिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल ओर होमगार्ड पर हूटर बजाते हुए स्कोर्पियो चढ़ाने का प्रयास किया गया. पुलिस की टीम ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, गाड़ी की चपेट में आने से कई लोगो को मामूली चोट लगी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

मेरठ के थाना सदर क्षेत्र में तैनात दरोगा सुल्हदेव कुमार पांडेय हेड कॉन्स्टेबल संदीप पवार ओर होमगार्ड नीरज कुमार रात में मेरठ के सदर शिव चौंक पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे. इस बीच एक तेज रफ्तार कार हूटर बजाते हुए उनके पास तक पहुंची. गाड़ी को ड्राईवर लहराते हुए चला रहा था. इसकी चपेट में आने से कई लोगो के मामूली चोट लगी. जब पुलिस की टीम ने उसको रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी को पुलिस की टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई ओर गाड़ी को रोक लिया. पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया है.

पुलिस हिरासत में कार चला रहे चालक ने अपना नाम आदित्य पुत्र विजय कुमार निवासी पाण्डुनगर बताया है. पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार को सीज कर दिया है. एएसपी कैंट आदित्य बंसल का कहना है कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों ओर हूटर बजाकर गाड़ी चलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसके तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. वहीं, तेज रफ्तार ओर हूटर के साथ चालक समेत एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक का नाम आदित्य है. गाड़ी सीज कर दी है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में डेढ़ टन वजन वाली श्याम रंग की 51 इंच ऊंची होगी भगवान राम की प्रतिमा, जानिए खासियत

मेरठ: मेरठ के सदर में वाहनों की अराजकता पुलिस की सख्ती के बाद भी रुकने का नाम नही ले रही है. सदर शिव चौंक पर देर रात चेंकिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल ओर होमगार्ड पर हूटर बजाते हुए स्कोर्पियो चढ़ाने का प्रयास किया गया. पुलिस की टीम ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, गाड़ी की चपेट में आने से कई लोगो को मामूली चोट लगी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

मेरठ के थाना सदर क्षेत्र में तैनात दरोगा सुल्हदेव कुमार पांडेय हेड कॉन्स्टेबल संदीप पवार ओर होमगार्ड नीरज कुमार रात में मेरठ के सदर शिव चौंक पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे. इस बीच एक तेज रफ्तार कार हूटर बजाते हुए उनके पास तक पहुंची. गाड़ी को ड्राईवर लहराते हुए चला रहा था. इसकी चपेट में आने से कई लोगो के मामूली चोट लगी. जब पुलिस की टीम ने उसको रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी को पुलिस की टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई ओर गाड़ी को रोक लिया. पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया है.

पुलिस हिरासत में कार चला रहे चालक ने अपना नाम आदित्य पुत्र विजय कुमार निवासी पाण्डुनगर बताया है. पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार को सीज कर दिया है. एएसपी कैंट आदित्य बंसल का कहना है कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों ओर हूटर बजाकर गाड़ी चलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसके तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. वहीं, तेज रफ्तार ओर हूटर के साथ चालक समेत एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक का नाम आदित्य है. गाड़ी सीज कर दी है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में डेढ़ टन वजन वाली श्याम रंग की 51 इंच ऊंची होगी भगवान राम की प्रतिमा, जानिए खासियत

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी में तैयार 1008 छिद्र वाले कलश का होगा इस्तेमाल, ये है खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.