ETV Bharat / state

आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने पकड़ा फर्जी सैन्य अधिकारी, नौकरी के नाम पर युवाओं से की लाखों की ठगी

मेरठ में बुधवार देर रात को आर्मी इंटेलीजेंस और लालकुर्ती पुलिस ने कैंट क्षेत्र से सेना का अफसर बताने वाले एक फर्जी शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से सेना के मेजर की यूनिफॉर्म भी बरामद की है.

fake military officer
fake military officer
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 10:35 AM IST

मेरठ: आर्मी इंटेलीजेंस और लालकुर्ती पुलिस ने बुधवार देर रात को कैंट क्षेत्र से फर्जी मेजर को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से आर्मी की वर्दी समेत आईकार्ड भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह कुछ युवाओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये भी ऐंठ चुका है.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि आर्मी के अफसरों के माध्यम से पुलिस से सम्पर्क करके अंदेशा जताया गया था कि अग्निवीर भर्ती को लेकर कुछ ठग भोलेभाले युवाओं को गुमराह करके सेना में भर्ती कराने का लालच दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद से भर्ती बोर्ड दफ्तर के आसपास पुलिस भी सतर्क है. उन्होंने कहा कि आर्मी इंटेलीजेंस को एक शख्स पर शक हुआ था. इसके बाद उसको हिरासत में लिया गया और जब उससे पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि उसके पास से आर्मी की वर्दी और आईकार्ड भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार किए गए शख्स की शिनाख्त गणेश भट्ट (27) निवासी अब्दुल्लापुर पिंजौर मच्छी वाली गली पंचकुला हरियाणा के रूप में हुई. सैन्य अफसरों को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपी करीब पांच लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को उसके पास से कई ऐसे फोटो भी मिले हैं, जिनमें सेना के जवान आरोपी को सैल्यूट मारते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे फोटो से वह अक्सर भोलेभाले युवाओं को झांसे में लेने की कोशिश करता था, ताकि लोग उसे सेना का अधिकारी समझ लें.

लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसके मोबाइल फोन में हरियाणा के काफी कद्दावर नेताओं और मंत्रियों के साथ भी फोटो मिले हैं. उसके मोबाइल में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ भी फोटो मिली है.
फिलहाल पूछताछ में गणेश भट्ट ने यह भी कबूल किया कि अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है, जिसमें उसने कुछ लोगों से मोटी रकम लेकर पास कराने का झांसा दिया था. उसने अपने मोबाइल में कैंट क्षेत्र की कुछ तस्वीरें भी क्लिक की हुई हैं. फिलहाल, अब इस मामले में फर्जी अफसर बनकर ठगी करने के आरोपी से सेना की इंटेलिजेंस भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

मेरठ: आर्मी इंटेलीजेंस और लालकुर्ती पुलिस ने बुधवार देर रात को कैंट क्षेत्र से फर्जी मेजर को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से आर्मी की वर्दी समेत आईकार्ड भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह कुछ युवाओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये भी ऐंठ चुका है.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि आर्मी के अफसरों के माध्यम से पुलिस से सम्पर्क करके अंदेशा जताया गया था कि अग्निवीर भर्ती को लेकर कुछ ठग भोलेभाले युवाओं को गुमराह करके सेना में भर्ती कराने का लालच दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद से भर्ती बोर्ड दफ्तर के आसपास पुलिस भी सतर्क है. उन्होंने कहा कि आर्मी इंटेलीजेंस को एक शख्स पर शक हुआ था. इसके बाद उसको हिरासत में लिया गया और जब उससे पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि उसके पास से आर्मी की वर्दी और आईकार्ड भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार किए गए शख्स की शिनाख्त गणेश भट्ट (27) निवासी अब्दुल्लापुर पिंजौर मच्छी वाली गली पंचकुला हरियाणा के रूप में हुई. सैन्य अफसरों को शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपी करीब पांच लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को उसके पास से कई ऐसे फोटो भी मिले हैं, जिनमें सेना के जवान आरोपी को सैल्यूट मारते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे फोटो से वह अक्सर भोलेभाले युवाओं को झांसे में लेने की कोशिश करता था, ताकि लोग उसे सेना का अधिकारी समझ लें.

लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसके मोबाइल फोन में हरियाणा के काफी कद्दावर नेताओं और मंत्रियों के साथ भी फोटो मिले हैं. उसके मोबाइल में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ भी फोटो मिली है.
फिलहाल पूछताछ में गणेश भट्ट ने यह भी कबूल किया कि अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है, जिसमें उसने कुछ लोगों से मोटी रकम लेकर पास कराने का झांसा दिया था. उसने अपने मोबाइल में कैंट क्षेत्र की कुछ तस्वीरें भी क्लिक की हुई हैं. फिलहाल, अब इस मामले में फर्जी अफसर बनकर ठगी करने के आरोपी से सेना की इंटेलिजेंस भी पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.