ETV Bharat / state

दिवाली से पहले ही जहरीली हो गई मेरठ की हवा, 453 पहुंचा AQI

मेरठ शहर में बढ़ता वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है. गुरुवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 453 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद चिंताजनक स्थिति में है.

प्रतिकात्मक.
प्रतिकात्मक.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:50 PM IST

मेरठ: शहर में बढ़ता वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है. गुरुवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 453 रिकॉर्ड किया गया. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से सांस के मरीजों को परेशानी हो रही है. वहीं आम लोगों को भी आंखों में जलन की समस्या बढ़ गई है. दीपावली से पहले ही प्रदूषित हो रही हवा चिंता का कारण बनती जा रही है.

मेरठ जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी से 400 से ऊपर पहुंचने को बेहद गंभीर माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अभी से प्रदूषण का ये हाल है, तो आगे दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के दौरान क्या होगा? बृहस्पतिवार को दोपहर के समय शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 था, लेकिन शाम होते होते यह बढ़कर 453 पहुंच गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर जाने पर बेहद चिंताजनक स्थिति माना जाता है.

सुबह-शाम दिख रही घनी धुंध
विशेषज्ञों का मनना है कि धूल के कण बढ़ने से यह स्थिति पैदा हो रही है. लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से अब लोगों को परेशानी होने लगी है. मरीजों के लिए तो यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. सामान्य लोगों में भी प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन की शिकायत होने लगी है. करवाचौथ की रात भी आतिशबाजी हुई. ऐसे में माना जा रहा है कि इस आतिशबाजी ने भी वायु प्रदूषण को बढ़ाया. नमी अधिक होने की वजह से सुबह और शाम के समय धुंध अधिक घनी हो रही है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड.


उत्तर पश्चिमी हवा बढ़ाएगी ठंड
दूसरी ओर मौसम में उतार चढ़ाव भी बना हुआ है. बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.4 ​डिग्री सेल्सियस और रात का 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही का कहना है कि तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर भी अब मैदानों में दिखने लगेगा. उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर तेज होने से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.

ये हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के मानक

  • 0 से 50 तक अच्छा
  • 51 से 100 संतोषजनक
  • 101 से 200 मध्यम
  • 201 से 300 खराब
  • 301 से 400 बहुत खराब
  • 401 से 500 गंभीर

मेरठ: शहर में बढ़ता वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है. गुरुवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 453 रिकॉर्ड किया गया. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से सांस के मरीजों को परेशानी हो रही है. वहीं आम लोगों को भी आंखों में जलन की समस्या बढ़ गई है. दीपावली से पहले ही प्रदूषित हो रही हवा चिंता का कारण बनती जा रही है.

मेरठ जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी से 400 से ऊपर पहुंचने को बेहद गंभीर माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अभी से प्रदूषण का ये हाल है, तो आगे दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के दौरान क्या होगा? बृहस्पतिवार को दोपहर के समय शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 था, लेकिन शाम होते होते यह बढ़कर 453 पहुंच गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर जाने पर बेहद चिंताजनक स्थिति माना जाता है.

सुबह-शाम दिख रही घनी धुंध
विशेषज्ञों का मनना है कि धूल के कण बढ़ने से यह स्थिति पैदा हो रही है. लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से अब लोगों को परेशानी होने लगी है. मरीजों के लिए तो यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. सामान्य लोगों में भी प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन की शिकायत होने लगी है. करवाचौथ की रात भी आतिशबाजी हुई. ऐसे में माना जा रहा है कि इस आतिशबाजी ने भी वायु प्रदूषण को बढ़ाया. नमी अधिक होने की वजह से सुबह और शाम के समय धुंध अधिक घनी हो रही है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड.


उत्तर पश्चिमी हवा बढ़ाएगी ठंड
दूसरी ओर मौसम में उतार चढ़ाव भी बना हुआ है. बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.4 ​डिग्री सेल्सियस और रात का 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही का कहना है कि तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर भी अब मैदानों में दिखने लगेगा. उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर तेज होने से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.

ये हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के मानक

  • 0 से 50 तक अच्छा
  • 51 से 100 संतोषजनक
  • 101 से 200 मध्यम
  • 201 से 300 खराब
  • 301 से 400 बहुत खराब
  • 401 से 500 गंभीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.