मेरठ: मेरठ से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए 30 साल पुराने मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दी. उपद्रवियों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ी और दान पेटी ले गए. मूर्तियां खंडित होने से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की तलाश करने में जुटी हुई है.
घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के पिपलेश्वर शिव एवं शनि मंदिर की है. जहां पिछले 30 सालों से लोग मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि मंदिर का गेट रात भर खुला रहता है ताकि सुबह आने वाले भक्त दर्शन कर सके. पुजारी रात में करीब 11:00 बजे अपने घर चले गए थे, जिसके बाद मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने मूर्तियां खंडित कर दी.
वहीं मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. जहां पर लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ताकि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों का कोई सुराग लग सके. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- शरारती तत्वों ने मंदिर में मचाया उत्पात, पुजारी से की अभद्रता, मूर्तियां खंडित होने से गुस्साए ग्रामीण