मेरठ: अंकिता हत्याकांड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. इस घटना ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य की काली करतूतों का चिट्ठा खोल कर रख दिया है. रिजॉर्ट की एक्स मैनेजर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत की है. उन्होंने रिजॉर्ट के हर कारनामे का खुलासा किया है.
पूर्व मैनेजर ने बताया कि कैसे वो रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा था. रिजॉर्ट में लड़कियां आती थीं और उनका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था. रसूखदार पुलकित ग्राहकों की शराब तक चोरी करता था. पुलकित रिजॉर्ट की महिला कर्मचारियों पर गलत नियत रखता था. वो शराब पीकर गाली गलौज करता था. एक्स मैनेजर और उसके पति ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान और इज्जत बचाई थी. रिजॉर्ट की सभी काली करतूतें इस इंटरव्यू में समझिए.
यह भी पढ़ें- वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने