मेरठ : सरधना में चल रहे तहसील दिवस में शनिवार को एसएसपी रोहित सजवाण सरधना पहुंचे थे. इसी दौरान सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से आए दुष्कर्म पीड़ित किशोरी के परिवार की महिला ने पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. उसे केरोसिन छिड़कता देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने बोतल छीन ली. बाद में एसएसपी मेरठ ने पीड़ित परिवार से मिलकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
परिजनों ने लगाया आरोप, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से आए परिजनों ने कहा कि छह माह पहले परिवार की किशोरी से दुष्कर्म के मामले में स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते आरोपी पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शनिवार को दो बजे तहसील दिवस में एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण से कार्रवाई की गुहार लगाने के लिए पीड़िता के परिजन पहुंचे थे. लेकिन हर बार की तरह पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
नाराज पीड़ित पक्ष की महिला ने उड़ेल लिया केरोसिन
पुलिस की कार्यशैली से नाराज पीड़ित पक्ष की एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया. यह देखकर तहसील दिवस में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने उस हिला से केरोसिन की बोतल छीन ली. पीड़ित पक्ष का कहना था कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. कई बार उच्चाधिकारियों से गुहार भी लगाई, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. बाद में एसएसपी रोहित सजवाण ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया और थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें : मेरठ में बीए की छात्रा से गैंगरेप, पड़ोसी युवकों पर लगा आरोप