मेरठ: मेरठ में रविवार को अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. शनिवार दोपहर से ही अभ्यर्थी मेरठ पहुंचने शुरू हो गए हैं. अग्निवीर लिखित परीक्षा कैंट के आर्मी हाथीखाना भर्ती सेंटर में होगी. कुल 13 जनपदों के करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा सफल आवेदकों को लिखित परीक्षा के पत्र जारी किए गए हैं. लिखित परीक्षा को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. जिला प्रशासन की तरफ से अलग-अलग विभागों के अफसरों की इस बारे में महत्वपूर्ण बैठक की जा चुकी है.
जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि लिखित परीक्षा देने के लिए जो भी आवेदक मेरठ पहुंचें है. उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न हो, इसके लिए तमाम आवश्यक तैयारी कर ली गई है. इस दौरान अलग-अलग जनपदों से परीक्षा में शामिल होने के लिए मेरठ पहुंचे युवाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि पहले फिजिकल सहित मेडिकल जांच में फिट पाए जाने के बाद उन्हे लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिला है.युवाओं ने बताया कि उन्होंने अग्निवीर बनने के लिए खूब मेहनत की है.
परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी बनाए गए एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई समस्या न हो और शहर में कही भी जाम की स्थिति न बने. इसके लिए रूट डायवर्जन किया है. शनिवार शाम से रूट डायवर्जन किया जा चुका है. अलग-अलग पदों पर आसीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है. रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत ऐसे स्थानों जहां भीड़भाड़ रहती है.
उन्होंने आगे बताया कि शहर के सदर, रेलवे रोड, ब्रह्मपुरी, लालकुर्ती, देहली गेट थाने की फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. गौरतलब है कि सेना भर्ती बोर्ड की ओर से पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन हुआ था. वहीं, साथ ही तब अभ्यर्थियों की फिजिकल और मेडिकल जांच भी हुई थी. मेरठ में अग्निवीर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ जिले के युवा भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Agneepath Scheme 2022: जानिए, वाराणसी में कब से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, किन जिलों के युवा ले सकेंगे भाग