ETV Bharat / state

फेस्टिव सीजन में पश्चिम से पूरब की यात्रा होगी सुगम, रोडवेज बसों की संख्या बढ़ी, जानिए पूरा शेड्यूल

त्यौहार नजदीक हैं ऐसे में अब मेरठ से अयोध्या काशी और प्रयागराज गोरखपुर समेत तमाम रुट्स पर बसों को लगाया जा रहा है. अब तक सिमित ही ऑप्शन यात्रियों के पास थे. आईए जानते हैं मेरठ से यात्रियों के लिए क्या कुछ कदम उठाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 6:14 AM IST

रोडवेज बसों की संख्या बढ़ी.

मेरठः आगामी दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पर्व है. ऐसे में लोग अपने कर्म क्षेत्रों से अपने अजीजों के पास त्यौहार पर जाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में परिवहन निगम की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफ़ी संघर्ष भी करना पड़ता है. इस बार यात्रियों की इन तमाम जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेरठ के सोहराबगेट डिपो से प्रदेश भर के अलग अलग शहरों के लिए पहले से भी अधिक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.

यात्रियों को मिलेगा परिवहन निगम का साथ

बता दें कि यूपी वेस्ट के मेरठ के सोहराब गेट डिपो से ही अब तक अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर कानपुर, सीतापुर, लखनऊ आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के बाकि प्रमुख शहरों के लिए एक दो बसें ही संचालित होती थीं. लेकिन अब जिम्मेदार अफसरों ने त्योहार के सीजन को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ा दी है. ईटीवी भारत से मेरठ के सोहराब गेट डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि त्योहार का सीजन चल रहा है. ऐसे में परिवहन निगम के सभी कार्मिकों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. जिसके चलते अब यह तय किया है कि अब हर यात्री को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

लखनऊ के लिए 15 गोरखपुर के लिए हर दिन चलेंगी 10 बसें

सैयद आसिफ अली ने बताया कि पहले मेरठ के सोहराबगेट डिपो से लखनऊ के लिए महज पांच बसों को संचालन प्रतिदिन होता था. वहीं अब प्रतिदिन 15 गाड़ियां लखनऊ के लिए चलाने का निर्णय लिया है. इसी तरह से गोरखपुर तक एक बस का प्रतिदिन संचालन होता था जबकि अब हर दिन दस बस यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. इसी तरह आजमगढ़ के लिए तीन परिवहन निगम की बसों का संचालन यात्रियों के लिए किया गया है. बहराइच अब तक एक बस प्रतिदिन जाती थी अब सोहराब गेट डिपो से चार गाड़ियां दिन में उपलब्ध हैं.

अयोध्या के लिए भी अब मेरठ से मिलेंगी बसें

मेरठ से अब दो बसें सीधे अयोध्या के लिए उपलब्ध रहेंगी. जबकि दो बसें वाया हस्तिनापुर होते हुए अयोध्या के लिए संचालित की गई हैं. एक बस पहले शामली डिपो जाएगी. वहां से फिर अयोध्या के लिए चलाई गई है. इसी तरह अब मेरठ से वाया हस्तिनापुर होते हुए गोरखपुर और अयोध्या के लिए भी बसें संचालित की जा रही है. इसके अतिरिक्त बड़ोत बागपत और शामली भी डिपो से बसें संचालित हो रही हैं और वहां से जो यात्री अयोध्या काशी या गोरखपुर जाने वाले हैं उन्हें वहीं से बसों की उपलब्धता हो जाए.

बरेली के लिए 10 तो आगरा के लिए 15 रोडवेज बस

अब तक मेरठ के सोहराब गेट डिपो से बरेली के लिए 23 बसों का प्रतिदिन संचालन होता था. लेकिन अब 33 बसें इन संचालित की जा रही हैं. इसी तरह आगरा के लिए अब तक 25 बसें प्रतिदिन संचालित होती थीं. अब वहां 40 बसों को लगाया गया है. सोहराबगेट डिपो से अब तक शिकोहाबाद के लिए कोई बस नहीं थी. लेकिन, अब हर दिन तीन बस लगाई गई हैं. सुल्तानपुर पहले निगम की कोई बस मेरठ से नहीं जाती थी, लेकिन अब दो बसें लगाई गई हैं. फिरोजाबाद के लिए भी सुबह और शाम को बस का संचालन होगा.

दिल्ली के अलग-अलग डिपो में लगाई गई कार्मिकों की ड्यूटी

सोहराब गेट डिपो से दिल्ली आनंदविहार, कौशाम्बी समेत ISBT कश्मीरी गेट के लिए भी बसों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है. वहां अन्य कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि यात्रियों की उपलब्धता को देखते हुए गाड़ियों का संचालन वहां से कराया जा सके. गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और देश की राजधानी दिल्ली और एन सी आर में लोग नौकरी या काम धंधे के सिलसिले में रहते हैं. आगामी दिनों में आने वाले दिनों में यात्रीयों को साहूलियत हो उसके लिए यह ख़ास प्लान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-पत्नी जिस बस की है ड्राइवर, पति उसी बस में काटता है टिकट, यूपी में चर्चा में है ये कपल

रोडवेज बसों की संख्या बढ़ी.

मेरठः आगामी दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पर्व है. ऐसे में लोग अपने कर्म क्षेत्रों से अपने अजीजों के पास त्यौहार पर जाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में परिवहन निगम की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफ़ी संघर्ष भी करना पड़ता है. इस बार यात्रियों की इन तमाम जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेरठ के सोहराबगेट डिपो से प्रदेश भर के अलग अलग शहरों के लिए पहले से भी अधिक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.

यात्रियों को मिलेगा परिवहन निगम का साथ

बता दें कि यूपी वेस्ट के मेरठ के सोहराब गेट डिपो से ही अब तक अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर कानपुर, सीतापुर, लखनऊ आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के बाकि प्रमुख शहरों के लिए एक दो बसें ही संचालित होती थीं. लेकिन अब जिम्मेदार अफसरों ने त्योहार के सीजन को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ा दी है. ईटीवी भारत से मेरठ के सोहराब गेट डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि त्योहार का सीजन चल रहा है. ऐसे में परिवहन निगम के सभी कार्मिकों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. जिसके चलते अब यह तय किया है कि अब हर यात्री को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

लखनऊ के लिए 15 गोरखपुर के लिए हर दिन चलेंगी 10 बसें

सैयद आसिफ अली ने बताया कि पहले मेरठ के सोहराबगेट डिपो से लखनऊ के लिए महज पांच बसों को संचालन प्रतिदिन होता था. वहीं अब प्रतिदिन 15 गाड़ियां लखनऊ के लिए चलाने का निर्णय लिया है. इसी तरह से गोरखपुर तक एक बस का प्रतिदिन संचालन होता था जबकि अब हर दिन दस बस यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. इसी तरह आजमगढ़ के लिए तीन परिवहन निगम की बसों का संचालन यात्रियों के लिए किया गया है. बहराइच अब तक एक बस प्रतिदिन जाती थी अब सोहराब गेट डिपो से चार गाड़ियां दिन में उपलब्ध हैं.

अयोध्या के लिए भी अब मेरठ से मिलेंगी बसें

मेरठ से अब दो बसें सीधे अयोध्या के लिए उपलब्ध रहेंगी. जबकि दो बसें वाया हस्तिनापुर होते हुए अयोध्या के लिए संचालित की गई हैं. एक बस पहले शामली डिपो जाएगी. वहां से फिर अयोध्या के लिए चलाई गई है. इसी तरह अब मेरठ से वाया हस्तिनापुर होते हुए गोरखपुर और अयोध्या के लिए भी बसें संचालित की जा रही है. इसके अतिरिक्त बड़ोत बागपत और शामली भी डिपो से बसें संचालित हो रही हैं और वहां से जो यात्री अयोध्या काशी या गोरखपुर जाने वाले हैं उन्हें वहीं से बसों की उपलब्धता हो जाए.

बरेली के लिए 10 तो आगरा के लिए 15 रोडवेज बस

अब तक मेरठ के सोहराब गेट डिपो से बरेली के लिए 23 बसों का प्रतिदिन संचालन होता था. लेकिन अब 33 बसें इन संचालित की जा रही हैं. इसी तरह आगरा के लिए अब तक 25 बसें प्रतिदिन संचालित होती थीं. अब वहां 40 बसों को लगाया गया है. सोहराबगेट डिपो से अब तक शिकोहाबाद के लिए कोई बस नहीं थी. लेकिन, अब हर दिन तीन बस लगाई गई हैं. सुल्तानपुर पहले निगम की कोई बस मेरठ से नहीं जाती थी, लेकिन अब दो बसें लगाई गई हैं. फिरोजाबाद के लिए भी सुबह और शाम को बस का संचालन होगा.

दिल्ली के अलग-अलग डिपो में लगाई गई कार्मिकों की ड्यूटी

सोहराब गेट डिपो से दिल्ली आनंदविहार, कौशाम्बी समेत ISBT कश्मीरी गेट के लिए भी बसों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है. वहां अन्य कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि यात्रियों की उपलब्धता को देखते हुए गाड़ियों का संचालन वहां से कराया जा सके. गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और देश की राजधानी दिल्ली और एन सी आर में लोग नौकरी या काम धंधे के सिलसिले में रहते हैं. आगामी दिनों में आने वाले दिनों में यात्रीयों को साहूलियत हो उसके लिए यह ख़ास प्लान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-पत्नी जिस बस की है ड्राइवर, पति उसी बस में काटता है टिकट, यूपी में चर्चा में है ये कपल

Last Updated : Nov 10, 2023, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.