मेरठ: जनपद में देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
थाना नौचंदी क्षेत्र में 4 साल की बच्ची का अपहरण करके दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं थाना सरधना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
मेरठ के सोहराब गेट बस अड्डे से एक 4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण किया गया. जिसके बाद नौशाद कुरेशी नाम के इस शख्स ने थाना कोतवाली क्षेत्र के सराय बहरीन इलाके में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे सड़क किनारे छोड़कर भाग गया. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आज मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया.
दूसरी तस्वीर मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र की है. जहां कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान सादिक नाम के एक बदमाश को गोली लग गई. जबकि पुलिस ने कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से लाखों रुपये की नगदी और हथियार बरामद हुआ है. इन बदमाशों ने मेरठ के कई थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
इसे भी पढे़ं- मुजफ्फरनगर: रंग डालने के विवाद में पथराव, एक गंभीर रूप से घायल