मेरठ: जिले में 20 दिसंबर को हुई सीएए हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि गिरफ्तार युवक ने हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला किया था. पुलिस चौकी फूंकने के दौरान भी यह युवक उसमें शामिल था. गिरफ्तार युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ले रही है.
आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, थाना लिसाडी गेट के क्राइम इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह को सूचना मिली थी कि 20 दिसंबर को हुई हिंसा में शामिल हैदर आज अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हैदर पर आरोप है कि उसने घटना के दिन नौचंदी पुलिस पर हमला किया. इस घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी की पहचान घटना के समय के वीडियो और फोटो से की गई थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि हैदर हिंसा की प्लानिंग के समय पीएफआई और एसडीपीआई सदस्यों के साथ था.
दिसंबर में किया था बवाल
बतादें घटना के दिन यानि 20 दिसंबर 2019 को शहर में सीएए को लेकर हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ में दर्जनों वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था. वहीं इस्लामाबाद पुलिस चौकी में भी आग लगा दी गई और पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया गया था. पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शुरू की हुई है.
पुलिस ने गिरफ्तार हैदर अली उर्फ जुम्मा निवासी कांच का पुल को पुलिस पार्टी पर हमला करने, पुलिस चौकी में आगजनी और बवाल का आरोपी बनाया है. साथ ही हिंसा के दौरान हापुड़ रोड पर हुई एक युवक की मौत के मामलें में भी पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है. इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी से और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा.
मेरठ: CAA हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार - meerut police news
मेरठ पुलिस ने 20 दिसंबर 2020 को हुई सीएए हिंसा में पुलिस पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.
मेरठ: जिले में 20 दिसंबर को हुई सीएए हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि गिरफ्तार युवक ने हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला किया था. पुलिस चौकी फूंकने के दौरान भी यह युवक उसमें शामिल था. गिरफ्तार युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ले रही है.
आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, थाना लिसाडी गेट के क्राइम इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह को सूचना मिली थी कि 20 दिसंबर को हुई हिंसा में शामिल हैदर आज अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हैदर पर आरोप है कि उसने घटना के दिन नौचंदी पुलिस पर हमला किया. इस घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी की पहचान घटना के समय के वीडियो और फोटो से की गई थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि हैदर हिंसा की प्लानिंग के समय पीएफआई और एसडीपीआई सदस्यों के साथ था.
दिसंबर में किया था बवाल
बतादें घटना के दिन यानि 20 दिसंबर 2019 को शहर में सीएए को लेकर हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ में दर्जनों वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था. वहीं इस्लामाबाद पुलिस चौकी में भी आग लगा दी गई और पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया गया था. पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शुरू की हुई है.
पुलिस ने गिरफ्तार हैदर अली उर्फ जुम्मा निवासी कांच का पुल को पुलिस पार्टी पर हमला करने, पुलिस चौकी में आगजनी और बवाल का आरोपी बनाया है. साथ ही हिंसा के दौरान हापुड़ रोड पर हुई एक युवक की मौत के मामलें में भी पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है. इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी से और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा.