ETV Bharat / state

मेरठ: सिर पर नकली बाल लगाकर फंसाता था लड़कियां, गिरफ्तार - मेरठ पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन सितंबर को एक नाबालिग लड़की के अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया गया था. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल परिजनों तक पहुंचा दिया है. पकड़ा गया आरोपी अपना नाम बदलकर और नकली बाल लगाकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता था.

meerut police news
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:56 PM IST

मेरठ: जिले में अपहरण का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अब्दुल्ला नाम का एक शख्स अमन चौधरी बनकर नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता था और फिर उनका अपहरण कर लेता था. विगत 3 सितंबर को मेरठ से गायब लड़की को पुलिस ने बुधवार को 13 दिन बाद बरामद कर लिया है. वहीं कार्रवाई में जुटी पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.

दरअसल पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, वह खुद को जवान दिखाने के लिए चुस्त-दुरुस्त जींस शर्ट पहनता था. आरोपी गंजा हो चुका है, जो कि विग लगाकर जवान दिखने की कोशिश करता था. पुलिस ने मीडिया के सामने ही आरोपी का नकली बालों वाला विग हटवाया तो मालूम पड़ा कि आरोपी शख्स अधेड़ है.

मामले को लेकर एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना कंकड़खेड़ा में 3 सितंबर को एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में गंभीरता से जांच की गई, जिसमें कई टीमें बनाकर खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान पता चला कि बच्ची का अपहरण एक 42 वर्षीय शख्स ने किया है, जिसके 4 बच्चे हैं. बच्ची को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया है.

मेरठ: जिले में अपहरण का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अब्दुल्ला नाम का एक शख्स अमन चौधरी बनकर नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता था और फिर उनका अपहरण कर लेता था. विगत 3 सितंबर को मेरठ से गायब लड़की को पुलिस ने बुधवार को 13 दिन बाद बरामद कर लिया है. वहीं कार्रवाई में जुटी पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.

दरअसल पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, वह खुद को जवान दिखाने के लिए चुस्त-दुरुस्त जींस शर्ट पहनता था. आरोपी गंजा हो चुका है, जो कि विग लगाकर जवान दिखने की कोशिश करता था. पुलिस ने मीडिया के सामने ही आरोपी का नकली बालों वाला विग हटवाया तो मालूम पड़ा कि आरोपी शख्स अधेड़ है.

मामले को लेकर एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना कंकड़खेड़ा में 3 सितंबर को एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में गंभीरता से जांच की गई, जिसमें कई टीमें बनाकर खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान पता चला कि बच्ची का अपहरण एक 42 वर्षीय शख्स ने किया है, जिसके 4 बच्चे हैं. बच्ची को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.