मेरठः यति नरसिंहानंद सरस्वती का सिर कलम करने वाले को 51 लाख का ईनाम देने करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मकबरा डिग्गी निवासी दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस हिरासत में आये युवक ने न सिर्फ गाजियाबाद के डासना मन्दिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गर्दन उतारने की धमकी दी बल्कि गर्दन काटने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. महंत की गर्दन काटने की धमकी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में थाना रेलवे रोड पुलिस ने आईटी सेल की मदद से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
मंहत का सिर काटने पर 51 लाख की घोषणा
बता दें कि थाना रेलवे रोड इलाके के मकबरा डिग्गी निवासी युवक मोहम्मद दानिश ने बुधवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की. वीडियो में दानिश ने गाजियाबाद के डासना में देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का सिर काटने काटने वाले को 51 लाख रुपये देने की घोषणा कर रहा है. उसका कहना था कि "जो भी महंत का सिर काटकर लाएगा उसको 51 लाख रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा. चाहे उसके लिए उसको अपना घर, जेवर और मकान, दुकान सब बेचना पड़े तो बेच देगा. अगर फिर भी इनाम राशि मे पैसों की कमी रही तो उसके लिए खुद को भी बेच देगा".
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हुआ वायरल
मोहम्मद दानिश ने जैसे ही अपने फेसबुक और ट्विटर आकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया तो यह तेजी वायरल हो गया. मंदिर के महंत का सिर काटने की धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ तो हिंदू युवा वाहिनी महानगर अध्यक्ष अंकित शर्मा ने मोहम्मद दानिश के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. हिन्दू युवा वाहिनी पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आपत्ति जनक वीडियो वायरल माहौल खराब करने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें-नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पर आक्रोश, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना रेलवे रोड इलाके के रहने वाले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. जिसमें आपत्ति जनक बयान बाजी के साथ इनाम देने की घोषणा की गई है. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से वीडियो में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है. हालांकि आरोपी ने आपत्तिजनक और गैरजिम्मेदार बयान को लेकर सोशल अकाउंट पर अपने वायरल वीडियो पर न सिर्फ अफसोस जताया है बल्कि जनपद को शांतिप्रिय शहर बताया है. एसपी सिटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छोटी छोटी बातों पर उतेजित हो जाना औऱ कानून हाथ मे लेकर लोगों को भड़काना गलत है. अगर कोई ऐसा करता है तो इसमें द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.