मेरठ: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिल रही है. कई प्रमुख सीटों पर बीजेपी और आम आदमी वोटों के लिहाज से एक-दूसरे को टेक ओवर कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी को मिल रही बढ़त के चलते आप कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अभी से जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी जता रहे हैं. वहीं सकारात्मक रुझान को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने भारत का नेता केजरीवाल जैसा हो, के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं. आप कार्यकर्ता केजरीवाल के पोस्टर को दूल्हे की पगड़ी पहनाकर उनका मुंह मीठा करा रहे हैं.